हल्द्वानी:पाल कालेज ऑफ टैक्नोलोजी एण्ड मैनेजमैंट के शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते कदम,

Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी:पाल कालेज ऑफ टैक्नोलीजी एन्ड मैनजमेट की स्थापना नारायण पाल द्वारा सन् 2008 में पाँच छात्रों द्वारा की गयी। जिसका मुख्य उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्र के आर्थिक रूप से पिछडे छात्र/छात्रओं की न्यूनतम शुल्क में अच्छी शिक्षा प्रदान करना था। जिसमें प्रारम्भ में बी०बी०ए०, डी०सी०ए०, पाठ्यक्रम संचालित किये गये तत्पश्चात 2009 में बायोटेक और 2010 में बी०एड० की शुरूआत की गयी। समय की माँग को पहचानते हुए कालेज ने अपने कदम शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ते गये। 2014 में होटल मैनेजमैन्ट, 2023 में बी०कॉम ऑनरस पाठयक्रम शुरू किये पाल कालेज ऑफ टैक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट छात्र/छात्राओं को न्यूनतम शुल्क पर शिक्षा प्रदान कर रहा है तथा विगत वर्ष में इस कालेज में लगभग 652 छात्र/छात्राए अध्ययनरत है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:अंधड़ ने ठप की बिजली, लाइनों पर गिरे पेड़, कई पोल टूटे, जगह-जगह यातायात हुआ बाधित,फसलों को नुकसान

पाल कालेज का उददेश्य यहाँ के छात्र/छात्राओं को कौशलपूर्ण, व्यावहारिक एव क्रियाशील रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करना है। इसके लिए कालेज में शिक्षकों के लिए फैक्लटी डेवलैपमैन्ट कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। आजकल पाल कालेज द्वारा दिनांक 3 जून 2024 से लेकर जून 8, 2024 तक फैक्लटी डैवलैपमैन्ट कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें विभिन्न राज्यों के विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं प्राध्यापक अपने कार्यक्रमों को ऑन लाईन/ऑफ लाइन. द्वारा प्रस्तुत करेंगे। पाल कालेज द्वारा वर्तमान समय में विभिन्न कम्पनियों से 20 एम०ओ०यू० (Memorandum of Understanding) हस्ताक्षर किये हैं। जो कि हमारे कालेज के छात्र/छात्राओं को रोजागारपरक शिक्षा के लिए तैयार करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  गुरु-शिष्या का रिश्ता कलंकित,कालेज में छात्रा से शारीरिक संबंध बनाने का VIDEO वायरल.. मचा बवाल

वर्तमान औधोगिकरण की मॉग को समझते हुए कालेज अपने छात्र/छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के लिए तैयार कर रहा है। इस उददेश्य से कालेज की छात्राओं को डिजीटल मार्केटिगं की शिक्षा निःशुल्क रूप से अमृता फाउन्डेशन के सहयोग से सम्पन्न कराई गयी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बारिश का कहर! आसमानी आफत से डरे लोग, मलबे में दबी कई गाड़ियां -VIDEO

इस प्रकार Employability Live द्वारा दस सप्ताह का लाइव प्रोजेक्ट फाउन्डेशन विश्वविद्यालय आस्ट्रेलिया के सहयोग से चलाया जा रहा है। पाल कालेज का लक्ष्य छात्र/छात्राओं को रोजगारपरक एवं स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने हेतु कालेज Skill University की दिशा की ओर अग्रसर है।

पाल कालेज द्वारा Symbiosis College, Pune से एम०बी०ए० को पत्राचार के माध्यम से प्रारम्भ किये जाने के लिए एम०ओ०यू० (Memorandum of Understanding) हस्ताक्षर किया गया है। जिसका शुल्क 80,000/- है। जिसका विधिवत शुभारम्भ आज से हो गया है।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें