हल्द्वानी:संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड़ में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है पूरे मामले में विवाहिता के मायके वालों ने ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा करवाई की मांग की है। प्रथम दृष्टया जहरीले पदार्थ का सेवन करने के चलते मौत बताया जा रहा है।
मृतका के पिता रमेश चन्द्र जोशी ग्राम- हरिनगर  ऊँचापुल हल्द्वानी निवासी लाल कुआं कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि उसकी पुत्री चरित्रा उम्र 23 वर्ष का विवाह 11 दिसम्बर 2020 को कमलेश काण्डपाल  निवासी राम तुलारामपुर पो हल्दूचौड़ के साथ हुआ था। विवाह के समय 15 लाख रुपए खर्च कर धूमधाम से अपनी पुत्री की शादी किया जहां ससुराल पक्ष को ₹600000 नगद स्कूटी सहित अन्य घरेलू सामान और दान दहेज दिया।
शादी के बाद से और दहेज के लिए उसके ससुराली लगातार दबाव बना रहे थे जिसके फलस्वरुप मेरी पुत्री ने 4 नवंबर को जहरीला पदार्थ खा लिया जहां उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिए।
आरोप है कि उनको पुत्री के मृत्यु होने के उपरान्त अवगत कराया गया है। पीड़ित पिता ने सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की कोतवाली पुलिस से गुहार लगाई है। इधर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा का कहना है कि पुलिस ने मामले में धारा 304 बी के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



Nainital News:राष्ट्रपति राजभवन की 125वीं वर्षगांठ कार्यक्रम में लिया भाग, राजभवन पर बनी लघु फिल्म की गई प्रदर्शित, लोक संस्कृति से हुई रुबरु-VIDEO                                
राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के आगमन को लेकर सुरक्षा चौक बंद नो फ्लाई जोन में रहेगा पूरा नैनीताल जनपद VIDEO                                
दर्दनाक सड़क हादसा, मंदिर से दर्शन कर लौट रहे खड़े ट्रक में घुसा टेंपो ट्रैवलर, 15 लोगों की दर्दनाक मौत                                
बड़ा हादसा: मंदिर में एकादशी पर भगदड़ से 10 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल