हल्द्वानी: नशे का सौदागर गिरफ्तार चार लाख की स्मैक और 55 हजार नकदी बरामद

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी:थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को 35.40 ग्राम स्मैक मय 55000/- रू0 नगद व एक अदद मोबाईल सैमसंग के साथ गिरफ्तार किया*
संक्षिप्त विवरण– पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन मे जनपद मे अवैध नशे के विरुद्ध अपने –अपने थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर अपराधों की रोकथाम हेतु कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है के अनुपालन मे थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था / गस्त के दौराने दिनांक- 16.04.22 को 01 अभियुक्त को 35.40 ग्राम स्मैक मय 55000/- रू0 नगद व एक अदद मोबाईल सैमसंग के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त को मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा ।

Ad Ad


पुलिस कार्यवाही– दिनांक 16.04.2022 को वादी उ0 नि0 मनोज कुमार यादव मय हमराही कर्मगणो कानि0905 ना0पु0 अमनदीप सिह , कानि0 11 अशोक रावत व कानि0 508 ना0पु0 भानू प्रताप (एसओजी) के द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियुक्त बरकत अली पुत्र अख्तर अली नि0 जवाहर नगर वार्ड नं0 15 बनभूलपुरा उम्र-34 वर्ष को शिव मन्दिर वाली गली जवाहर नगर बनभूलपुरा से 35.40 ग्राम स्मैक मय 55000/- रू0 नगद व एक अदद मोबाईल सैमसंग के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसके विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नं0-115/22 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया हैं। अभि0 को समय से मा0न्याया0 पेश किया जायेगा।
घटनास्थल- अभियुक्तो को शिव मन्दिर वाली गली जवाहर नगर बनभूलपुरा जनपद नैनीताल से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मौत से पहले युवक ने वीडियो बनाया किया वायरल, मार ली गोली, BJP नेता पर लगाया आरोप


अभियुक्त का विवरण- बरकत अली पुत्र अख्तर अली नि0 जवाहर नगर वार्ड नं0 15 बनभूलपुरा उम्र-34 वर्ष
बरामदगी का विवरण- अभि0 के कब्जे से 35.40 ग्राम स्मैक बरामद मय 55000/- रू0 नगदी व एक अदद मोबाईल सैमसंग बरामद होना।
आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा हैं।
1-एफआईआर नं0-414/21 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ प्रबंध कमेटी की बैठक, दूध उत्पादको, संस्था और श्रमिकों के हित में लिये गए कई बड़े फैसले

पुलिस टीम –
1- श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा
2- श्री नंदन सिंह रावत प्रभारी एस0ओ0जी0
3- उ0नि0 मनोज कुमार यादव
4- कानि0 अमनदीप सिह
5-कानि0 अशोक रावत(एसओजी)
6-कानि0 भानु प्रताप (एसओजी)

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें