हल्द्वानी :गौकशी के खिलाफ SO प्रमोद पाठक का एक्शन, भारी गौमांस बरामद दुकान सील दो गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

बनभूलपुरा पुलिस ने गौकशी के मामले में पहली बार बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 95 किलो गोवंश पशु की मांस मांस बरामद किया है साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है पुलिस ने पूरी करवाई में एक दुकान को भी सील की।
बनभूलपुरा थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि टीम द्वारा मुखविर की सूचना अभियुक्त गण 1- निवासी छोटी रोड पप्पू का बगीचा इन्द्रानगर थाना वनभूलपुरा उम्र 25 वर्ष, 2- निवासी छोटी रोड इन्द्रानगर थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 22 वर्ष को राजू की कुरैशी की मीट की दुकान छोटी रोड इन्द्रानगर वनभूलपुरा से प्रतिबंधित 95 किलो गोवंशीय पशु का गोमांस मय गोकशी के औजारो ( 02 छोटी कुल्हाडी व 02 छुरी) के साथ समय करीब 12.10 बजे हस्व कायदा गिरफ्तार किया गया है तथा दौराने गिरफ्तारी अभियुक्त गणो द्वारा पूछने पर दोनो अभियुक्त गणो द्वारा बताया कि उस्मान कुरैशी निवासी ला0 न0 17 के साथ मिलकर गोला के जंगल में आज सुबह गाय काटने तथा गाय के मांस को एक शादी के प्रोग्राम मे बेचने के लिए गोमांस को दुकान मे लाकर छोटे – छोटे टुकडे बना रहे थे कि तथा आपने हमें पकड लिया तथा उस्मान कुछ देर पहले यहा से चला गया है । दौराने कार्यावाही श्रीमान नायब तहसीलदार महोदय श्री हरीश चन्द बुधिष्ठ मौके पर आये है जिनके द्वारा मिश्रित आवादी होने के कारण मीट की दुकान को सील करने की कार्यवाही की गयी तथा मौके पर आये पशु चिकित्साधिकारी डी० सी० जोशी द्वारा बरामदा गौमांस का परीक्षण किया गया तथा माल को गौमांस होना बताया गया । अभियुक्त गणो को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें