हल्द्वानी : नौकरी के साथ चरस की तस्करी 1 किलो 315 ग्राम चरस के साथ दो गिरफ्तर
लालकुआं क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ के क्रय-विक्रय के संबंध में शिकायते प्राप्त हो रही थी जिसके दृष्टिगत एस.पी सिटी हल्द्वानी श्री हरबंस सिंह व प्रभारी निरीक्षक लालकुआं संजय कुमार द्वारा अधीनस्थ पुलिस बल को ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में आज दिनांक 26/12/2021 को चौकी बिंदुखत्ता लालकुआं पुलिस द्वारा रात्रि गश्त/सघन चेकिंग के दौरान चौकी बिंदुखत्ता से लगभग 50 मीटर आगे चौराहा रोड की तरफ से दो व्यक्तियों को संदिग्ध प्रतीत होने पर उनकी चेकिंग की गई तो उनके कब्जे से क्रमश: 768 ग्राम एवं 547 ग्राम कुल 1 किलो 315 ग्राम चरस बरामद की गई।
दोनों चरस तस्कर बागेश्वर के कपकोट थाना क्षेत्र के मूल निवासी है तथा लालकुआं क्षेत्र में किराए में कमरा लेकर एक मजदूरी तथा दूसरा टाटा मोटर्स कंपनी का कर्मचारी है जो मजदूरी करने के साथ-साथ चरस तस्करी के अवैध व्यापार में सम्मिलित थे।
उपरोक्त दोनों अभियुक्तों को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए उनके विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है जिन्हें समयानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा जाएगा।
पुलिस टीम में
1-प्रभारी निरीक्षक लालकुआं श्री संजय कुमार
2-उप निरीक्षक मनोज कुमार चौकी बिंदुखत्ता
3-कांस्टेबल 301 त्रिलोक सिंह मेहता
4-कॉन्स्टेबल 831 राजेश कुमार
5-कांस्टेबल 882 दयाल नाथ।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें