हल्द्वानी:बिरयानी की दुकान में लगी आग, दुकान सहित ठेला धू-धू कर जला-VIDEO
                हल्द्वानी: नैनीताल रोड स्थित मंगलपड़ाव ईदगाह के पास एक बिरयानी की दुकान में आग भड़क गई. आग लगते ही अफरा तफरी मच गई लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.आग ने बगल में स्थित एक अन्य दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. जबकि सड़क के किनारे खड़े एक सब्जी का ठेला भी कर खाक हो गया.
आग भड़कने पर किसी तरह से लोगों ने आग पर काबू पाया. आग से हजारों रूपए का नुकसान हुआ है.
मंगलपड़ाव क्षेत्र में मंडी के पास ईदगाह रोड पर जुबैर नामक व्यक्ति की उत्तराखंड बिरयानी के नाम से दुकान है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को बिरयानी बनाने के दौरान गैस लीकेज होने की वजह से आग भड़क गई जिसने विकराल रूप धारण कर लिया आग फैल तो उसने बगल में ही स्थित फारूख ट्रेडर्स की डिस्पोजल की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया।
दुकान में आग भड़ती देख सब्जी मंडी से भी तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए.लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाया लेकिन जब तक आग बुझती तब तक लियाज नामक व्यक्ति का फल का ठेला आग में स्वाहा हो चुका था.गनीमत रही लोगों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया अन्यथा बड़ा हादसा होने की संभावना थी.आग से फारूख ट्रेडर्स की दुकान को 30 से हजार रूपए के साथ ही ठेली कारोबारी लियाज को करीब 12 हजार रूपए का नुकसान हुआ है. लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को लेकिन गाड़ी आने से पहले लोगों ने आग पर काबू पा लिया.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



Nainital News:राष्ट्रपति राजभवन की 125वीं वर्षगांठ कार्यक्रम में लिया भाग, राजभवन पर बनी लघु फिल्म की गई प्रदर्शित, लोक संस्कृति से हुई रुबरु-VIDEO                                
राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के आगमन को लेकर सुरक्षा चौक बंद नो फ्लाई जोन में रहेगा पूरा नैनीताल जनपद VIDEO                                
दर्दनाक सड़क हादसा, मंदिर से दर्शन कर लौट रहे खड़े ट्रक में घुसा टेंपो ट्रैवलर, 15 लोगों की दर्दनाक मौत                                
बड़ा हादसा: मंदिर में एकादशी पर भगदड़ से 10 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल