हल्द्वानी:गांजा तस्करी में महिला सहित तीन को 12-12 साल कठोर कारावास, करीब 25 किलो बरामद हुआ था गांजा

ख़बर शेयर करें

गांजा तस्करी के मामले में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट नैनीताल संजीव कुमार की अदालत ने महिला सहित तीन अभियुक्तों को एनडीपीएस एक्ट के तहत दोषी पाते हुई 12-12 साल के कठोर कारवास और प्रत्येक दोषी पर 1.20 लाख का अर्थदंड भी लगाया है। न्यायालय के आदेश पर आरोपियों को जेल भेजा गया है। न्यायालय ने शुक्रवार को अपना फैसला सुनाया है।

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता पूजा साह ने बताया कि मामला नैनीताल जनपद के रामनगर कोतवाली क्षेत्र का है जहां 6 जून 2016 को थाना रामनगर क्षेत्र में पुलिस चौकी गर्जिया गेट पर चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध लोगों की तलाशी ली जहां पुलिस ने मनीष सजवाण निवासी सतेराखाल जिला रुद्रप्रयाग, हाल निवासी पशुपति विहार कालोनी काशीपुर के पास से छह किलो 125 ग्राम, सीता पत्नी हरप्रसाद सिंह निवासी शंकर पुरी थाना आइटीआइ काशीपुर के पास पांच किलो 710 ग्राम व कृपाल सिंह निवासी ग्राम रैटामाफी, थाना डिलार, जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी शंकरपुरी कालोनी काशीपुर के पास से 11 किलो 444 ग्राम गांजा बरामद हुआ। सीओ की मौजूदगी में तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के विरुद्ध एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं:इंद्रा अकैडमी ने ‘ज्योतिर्गमय’ थीम के साथ धूमधाम से मनाया अपना छठा वार्षिकोत्सव-VIDEO

एडीजीसी पूजा साह की ओर से अपराध साबित करने के लिए छह गवाह व 27 दस्तावेजी साक्ष्य पेश किए। यह भी साबित है कि गांजा व्यावसायिक मात्रा में है। कोर्ट ने तीनों अभियुक्तों को एनडीपीएस में दोषी करार देते हुए न्यायिक हिरासत में लेने के आदेश दिया। शुक्रवार को न्यालय बने तीनों अभियुक्तों को सजा सुनाया जहां पुलिस ने तीनों अभिक्तों को जेल भेज दिया है।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें