(अच्छी खबर) उत्तराखंड में 589 पदों पर 13 अगस्त से होगी भर्ती , देखें पूरी जानकारी

ख़बर शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम में 589 पदों पर भर्ती होने जा रही है। इन पदों के लिए शनिवार 13 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। यह भर्ती आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से संविदा आधारित होगी।उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में ड्राइवरों और कंडक्टर की कमी दूर कर बसों का संचालन सुचारु रुप से करने के लिए यह भर्तियां कीं जा रही हैं। इनमें चालक के 233 पद और परिचालक के 356 पद शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रीगण कृपया ध्यान दे:घने कोहरे के चलते उत्तराखंड से चलने वाली कई ट्रेने हुई निरस्त

चालक( बस ड्राइवर) पदों के लिए शैक्षिक योग्यता 8वीं अनिवार्य है, जबकि परिचालक ( बस कंडक्टर) पदों के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है। चालक पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास भारी वाहन चलाने का लाइसेंस, पर्वतीय क्षेत्रों के लिए हिल का लाइसेंस, आंखों का सर्टिफिकेट, मेडिकल सर्टिफिकेट जरूरी है। जबकि, परिचालक के लिए आवेदक के पास आरटीओ से लाइसेंस होना जरूरी है।

चालक पदों के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष और परिचालक के लिए उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।इन पदों के लिए आवेदन के पश्चात शैक्षिक दस्तावेज के आधार पर मेरिट बनेगी। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा। इसमें चुने गए अभ्यर्थियों की एक महीने की ट्रेनिंग होगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:अभिनव भारत के तहत युवा सम्मेलन कौस्तूभानंद जोशी ने युवाओं का स्वागत किया

इन संविदा आधारित पदों के लिए आउटसोर्सिंग एजेंसी एम. के. एस. एस.एस.एस. लिमिटेड एम.के.एस.एस.एस.एस. रुड़की हरिद्वार के माध्यम से भर्ती की जा रही है। इसके लिए विस्तृत विवरण एजेंसी की वेबसाइट www.mkssssltd.com पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  चार बच्चों की मां को युवक से प्यार, युवक की माँ अवैध संबंध में बनी रोड़ा तो रास्ते से हटाने की प्लानिंग बना डाली प्लान, कर डाला बड़ा 'कांड'

शनिवार से यह वेबसाइट सुचारू होगी।इच्छुक अभ्यर्थी कल 13 अगस्त 2022 से इन पदों के लिए वेबसाइट www.mkssssltd.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए सभी मांगे गए दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें