हल्द्वानी: सर्राफा व्यवसाई के घर से बड़ी चोरी ,30 लाख रुपये से अधिक के सोने के जेवरात एवं लाखों की नगदी की चोरी-VIDEO

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: सर्राफा कारोबारी के घर के अंदर बड़ी चोरी का मामला सामने आया है . फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि सर्राफा कारोबारी पारिवारिक कार्यक्रम में दिल्ली गए हुए थे. बंद घर में घुस कर चोरों ने 30 लाख रुपए से भी अधिक के सोने के जेवरात एवं साढ़े चार लाख रुपए नगदी चोरी कर ली.घटना के बाद से सर्राफा कारोबारी परेशान है. बताया जा रहा है कि क्षेत्र के हल्दूचौड़ के नया बाजार में वर्मा ज्वैलर्स के नाम से दुकान चलाने वाले नितेश वर्मा गोपीपुरम में जय अरिहंत कॉलेज के समीप मकान है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के इन जिलों में आज होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट -

रविवार को वह परिवार समेत दिल्ली में अपनी साली के घर एक आयोजन में शामिल होने गए थे मंगलवार की दोपहर बाद जैसे ही वह घर लौटे तो घर के गेट खोलने के बाद अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान बिखरा पड़ा था, चोरों ने घर में रखे लगभग तीन सौ ग्राम सोने के जेवरात एवं साढ़े चार लाख रुपए नगद चोरी कर लेंगे चोरों ने घर का सारा सामान इधर-उधर फेंक कर तहस-नहस कर दिया है. नितेश की पत्नी अभी दिल्ली में ही है इसलिए चोरी गए सामान का ठीक प्रकार आकलन करना मुश्किल हो रहा है.

यह भी पढ़ें 👉  सात समंदर पार से आई फ्रांस की दुल्हन, पिथौरागढ़ के दूल्हे में रचाई कुमाऊंनी रीति-रिवाजों से शादी

नितेश के अनुसार साढ़े चार लाख रुपए नगद और दुकान का तीन सौ ग्राम सोना उन्होंने घर की अलमारी में रखा था जो कि चोरी चला गया है. घटना की सूचना के बाद मौके में पहुंची पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश फ़र्त्याल ने घटना की छानबीन एवं सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं.
पुलिस क्षेत्राधिकारी दीप शिखा अग्रवाल ने कहा कि पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है.
जल्द घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें