उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, आज मिले 309 पॉजिटिव-3 की मौत
देहरादून: उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 309 नए मरीज मिले हैं, जबकि 434 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. इसके साथ एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1790 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3 मरीजों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को देहरादून में 162, नैनीताल में 58, अल्मोड़ा में 12, बागेश्वर में आठ, चमोली में तीन, चम्पावत में पांच, हरिद्वार में 17, पौड़ी में 11, पिथौरागढ़ में चार, रुद्रप्रयाग में 14, टिहरी में पांच, यूएस नगर में 10 नए मरीज मिले हैं। बुधवार को राज्य भर से 2843 सैंपल जांच के लिए भेजे गए जबकि 2124 सैंपलों की रिपोर्ट आई है।
जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 162 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, हरिद्वार में 17, नैनीताल में 58 कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, अल्मोड़ा में 12, बागेश्वर में 8, चमोली में 3, चंपावत में 5, पौड़ी में 11 केस मिले हैं. इसके अलावा पिथौरागढ़ में 4, रुद्रप्रयाग में 14, टिहरी में 5 और उधम सिंह नगर में 10 मरीज मिले हैं।
हरिद्वार जेल के 34 और कैदी कोरोना संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग की बुधवार को आई रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जिले में कोरोना के 63 नए मरीज मिले हैं। जिसमें 34 कोरोना मरीज जिला जेल के कैदी हैं।
अभी तक कुल 86,26,453 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 15 से 17 साल तक के 4,48,100 बच्चों को दोनों डोज और 12 से 14 साल के 2,77,651 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें