हल्द्वानी:बेटे को उच्च शिक्षा के लिए कनाडा भेजने के नाम पर जालसाज ठग ले गया 7 लाख

हल्द्वानी:बेटे को उच्च शिक्षा देने की ख्वाहिश पाले बैठे एक पिता को जालसाज ने अपना शिकार बना लिया। उसने भरोसा दिया कि छह माह के भीतर वह कनाडा के लिए स्टूडेंट वीजा बनवा कर दे देगा। उसने 7 लाख रुपए ऐंठ लिए, लेकिन वीजा नहीं मिला। उसने आना-काना करनी शुरू की तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रामपुर रोड निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह अपने 25 वर्षीय बेटे हर्षित को होटल मैनेजमेंट का कोर्स कराने के लिए कनाडा भेजने चाहते थे और इसके लिए उन्हें स्टूडेंट वीजा का जरूरत थी। वर्ष 2020 में बरेली रोड निवासी व्यक्ति उसके बेटे के सम्पर्क में आया। उसने बताया गया कि वह वीजा कंसलटेंसी फर्म चलाता है, जो विद्यार्थियों को विदेश में उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट वीजा दिलवाते हैं। हर्षित ने बात करने के लिए शिवम को घर बुलाया।


शिवम कनाडा का स्टूडेन्ट वीजा दिलाने के लिए 7 लाख रुपए की फीस तय की और भरोसा दिया कि वह 6 से 8 माह के भीतर वीजा दिला देगा। जिसके बाद संजयने शिवम को 7 लाख रुपए दे दिए और इसके लिए उन्होंने बैंक से 10 लाख रुपए का लोन लिया था। जिसका वह भारी ब्याज अदा कर रहे हैं। छः माह बीत जाने के बाद जब शिवम से वीजा के बारे में पूछा तो बताया कि अभी कनाडा का वीजा ऑफर लेटर नहीं आ पा रहा है। आप चाहो तो यूएस के क्लीवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी में दाखिला और वीजा दिलवा सकता हूं। हर्षित सहमत हो गया।
आरोपी आज-कल कहते-कहते हुए टाल-मोटल करने लगा। बाद में उसने फोन भी उठाना बंद कर दिया। तंग आकर पिता-पुत्र, शिवम के घर पहुंचे। जहां उन्हें आरोपी के माता-पिता मिले। उन्होंने कहा, हमें उसके व उसके काम के बारे में कोई जानकारी नहीं और तुमने हमसे पूछकर पैसा दिया था क्या। इतना कहकर वह लड़ाई पर अमादा हो गए। कोतवाल अमर चंद्र शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।



अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें