हरिद्वार गंगा में नहाते समय डूबे चार कांवड़ यात्री, एसडीआरएफ ने तत्परता दिखाते हुए बचाई जान-देखे-VIDEO


सावन शुरू हो गया है. ऐसे में गंगाजल लेने के लिए कांवड़ियों की भीड़ उमड़ने लगी है. गंगा जल भरने से पहले कांवड़िए डुबकी लगाते हैं, लेकिन इस दौरान जरा सी लापरवाही उन भारी पड़ जाती है. ऐसा ही कुछ चमगादड़ टापू और प्रेम नगर आश्रम घाट के पास देखने को मिला. यहां कुछ कांवड़िए गंगा स्नान करते वक्त बह गए, लेकिन एसडीआरएफ के जवानों ने उन्हें बचा लिया.
शुक्रवार को हरिद्वार गंगा में नहाते समय डूब रहे चार कांवड़ यात्री बाल-बाल बच गए। पानी के तेज बहाव में बहते यात्रियों को मौके पर तैनात एसडीआरएफ की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए सुरक्षित बाहर निकाल लिया। तीन घटनाएं कांगड़ा घाट पर और एक प्रेमनगर घाट की है। इन घाटों पर स्नान के दौरान कांवड़ यात्री गहरे पानी में चले गए थे। गनीमत रही कि समय रहते रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी की जान बचा ली।
बता दें कि कांगड़ा घाट पर एसडीआरएफ ने जिन तीन कांवड़ यात्रियों को बचाया, उनमें हरियाणा के रोहतक का 17 वर्षीय रोहित, उत्तराखंड के कर्णप्रयाग निवासी 40 वर्षीय संतोष और पंजाब के पटियाला का 15 वर्षीय रोहन शामिल हैं। वहीं, प्रेमनगर घाट पर उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला 20 वर्षीय संजय गंगा है। इन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया।




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें