हल्द्वानी:ड्यूटी से लौट रहे वन दरोगा की बाइक सड़क पर फिसली हुई मौत
हल्द्वानी: टांडा रुद्रपुर मार्ग में सड़क हादसों का सिलसिला हमने का नाम नहीं दे रहा है.विगत बुधवार को संजय वन के पास कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत के बाद शुक्रवार को सड़क हादसे में एक बाइक सवार वनकर्मी की जान चली गई.
बताया जा रहा है कि तराई केंद्रीय वन विभाग अंतर्गत जानकारी के अनुसार वन दरोगा ललित मोहन जोशी 55 वर्ष निवासी जज फार्म हल्द्वानी अपनी बाइक से टांडा जंगल से ड्यूटी कर शुक्रवार देर सायं अपने हल्द्वानी स्थित घर वापस आ रहे थे कि टांडा जंगल के पास बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई. घटना के बाद राहगीरों ने इसकी सूचना 108 सेवा को दी जिन्हें घायल अवस्था में डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल जाया गया जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया.वहीं घटना की सूचना पुलिस व विभागीय अधिकारियों को दे दी गई है.तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
पता चला है कि वन दरोगा ललित मोहन जोशी हाल ही में तराई पूर्वी वन प्रभाग से स्थानांतरित होकर तराई केंद्रीय वन विभाग के टांडा रेंज में आए थे. वन दरोगा के मौत के बाद विभाग में शोक की लहर हैं. तो परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि बाइक टांडा हल्द्वानी सड़क पर अचानक फिसल गई जिससे हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि ललित मोहन के सर में गंभीर चोट लगने से मौत हुई है.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें