उत्तराखंड: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक लुटेरे बदमाश को लगी गोली-VIDEO

Ad
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में पुलिस और बदमाश के बीच बुधवार रात को मुठभेड़ हो गया. इस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे पुलिस ने इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया है.पुलिस के अनुसार घायल बदमाश कुछ दिन पहले इलाके में हुई एक लूट में शामिल था.

मामला हरिद्वार जनपद के रुड़की से सामने आया है जहां पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि आरोपी बदमाश नहर पटरी से होकर गुजरने वाला है. पुलिस ने मिली सूचना पर काम करते हुए इलाके में सघन जांच अभियान चलाया. इसी दौरान जब आरोपी वहां पहुंचा तो उसे लगा कि वह अब चारों तरफ से घिर गया है. ऐसे में भागने का एक ही रास्ता है कि वह पुलिस की टीम पर फायरिंग की जहां मुठभेड़ हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी वन प्रभाग में बर्ड वाचिंग,इको टूरिज्म को लेकर प्रशिक्षण

रुड़की पुलिस के मुताबिक रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में बीती तीन अप्रैल को बदमाशों द्वारा एक बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की गई थी. बदमाशों की तलाश के लिए कोतवाली सिविल लाइन पुलिस द्वारा एक विशेष टीम बनाकर क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.
पुलिस के मुताबिक इसी दौरान स्कूटी सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग कर दी. घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल नाकाबंदी की गई. सूचना मिलते ही सोलानी पुल के पास दूसरी पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को रोकने का प्रयास किया गया. इस पर दोनों आरोपी अपनी स्कूटी छोड़कर जंगल की तरफ भाग निकले.

यह भी पढ़ें 👉  Gold rate today:सोना ने तोड़ा महंगाई के सारे रिकॉर्ड, आम आदमी के खरीद से दूर हुआ सोना,जानें क्यों आई तेजी

पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर संदिग्ध लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस पर पुलिस टीम द्वारा भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की गई. पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लग गई. जिस बदमाश के पैर में गोली लगी उसका नाम अगम रावल उम्र 23 वर्ष पुत्र वीरमपाल है. अगम ग्राम कोंडा हरियाणा का रहने वाला है. अगम रावल को गिरफ्तार कर लिया गया. इसी दौरान मौका पाकर उसका अगम का साथी फरार होने में कामयाब हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें