हरिद्वार में गंगा स्नान के दौरान बहा कांवड़िया, गोताखोरों ने ऐसे बचाई जान-देखे-VIDEO

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार: हरिद्वार में कावड़िया के बहाने का मामला सामने आया है गनीमत है कि समय रहते गोताखोरों ने बचा लिया.इन दिनों बड़ी संख्या में देशभर से कांवड़िया धर्मनगरी पहुंच रहे हैं. इस दौरान हरकी पैड़ी के हाथी पुल के नीचे एक कांवड़िया गंगा में नहा रहा था, तभी वो गंगा की तेज धार में बहने लगा और पुल के नीचे बंधी लोहे की संगल में फंस गया. जिसके बाद वहां मौजूद गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद कांवड़िया को गंगा की तेज धार से बाहर निकाला.

कांवड़िया गंगा में नहाते समय बहा: दरअसल हरकीपैड़ी के हाथी पुल के नीचे एक कांवड़िया गंगा में नहाते समय बहने लगा था. जिससे उसने पुल के नीचे बंधी लोहे की संगल को पकड़ लिया. जिसके बाद समय रहते उसे बचा लिया गया. कांवड़िया को डूबता देख गोताखोर बिसन सिंह ,विनय कुमार और रुस्तम ने बोट के माध्यम से कांवड़िया को सकुशल गंगा से बाहर निकाला. कांवड़िया का नाम छोटू राम है और वो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. इस मामले से पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आ चुक हैं.
दें कि महाशिवरात्रि के लिए बड़ी संख्या में कांवड़िया देशभर से हरिद्वार गंगा जल लेने के लिए आ रहे हैं. कांवड़ उठाने से पहले कांवड़िया गंगा में स्नान कर गंगाजल भरते हैं. गंगा में स्नान करने के दौरान कई बार कांवड़िया गंगा के तेज बहाव की चपेट में आने से डूबने लगते हैं. इनको बचाने में घाटों पर जल पुलिस तैनात रहती है.

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें