उत्तराखंड:प्रधानी चुनावी मैदान में देवरानी-जेठानी,दुविधा में फंसा परिवार…सास वोट दे तो दे किसको

Ad
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चल रहे हैं , कल 28 जुलाई को आखिरी चरण का मतदान होना है, चुनाव मैदान में परिवार से देवरानी और जेठानी दोनों ग्राम प्रधान के लिए चुनाव मैदान में उतरने के चलते पूरा परिवार पशोपेश में पड़ा हुआ है।
गोपेश्वर के चमोली जिले के दशोली ब्लाक की सल्ला रैतोली ग्राम पंचायत क्षेत्र में प्रधान पद के लिए एक ही परिवार की दो महिलाएं (देवरानी-जेठानी) मैदान में हैं। स्वजन के साथ गांव वालों ने भी उन्हें काफी समझाया कि एक ही दावेदारी करो, लेकिन दोनों टस से मस न हुईं। नतीजा पूरा परिवार असमंजस में है, खासकर सास को तो कुछ सूझ ही नहीं रहा कि किस बहू के पक्ष में खड़ा हुआ जाए और तीसरे के पक्ष में भी जाती हैं तो कलह फिर भी होनी ही है।

पीपलकोटी के पास स्थित सल्ला रैतोली ग्राम पंचायत इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बनी हुई है। इसकी वजह है प्रधान पद के देवरानी और जेठानी द्वारा ताल ठोकी हुई है, जिससे स्वजन ही एक-दूसरे को संदेह की दृष्टि से देख रहे हैं। जेठानी का तर्क है कि वह पूर्व में भी प्रधान रही हैं, इसलिए उनका दावा मजबूत है। जबकि, देवरानी का कहना है कि सामाजिक कार्यों में सक्रियता के साथ वह गांव की सरकार के बेहतर ढंग से संचालन की मंशा रखती हैं। गांव में तमाम समस्याएं हैं, जिनके निदान को वह सबसे उपयुक्त दावेदार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, अब तक 6 लोगों की मौत, 30 से अधिक जख्मी,देखे प्रत्यक्षदर्शी ने कैसे हुई घटना--VIDEO


दोनों महिलाओं के पति भी अपनी-अपनी पत्नी के प्रचार में सक्रिय हैं, लेकिन वोट मांगने जिस देहरी पर भी जाते हैं, लोग परिवार की एकता पर नसीहत देने लगते हैं। हर किसी का यही कहना है कि परिवार में तो एका होना चाहिए।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें