उत्तराखंड: पुलिसकर्मी की मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर

ख़बर शेयर करें

पुलिस विभाग के वायरलैस पटना पुलिसकर्मी की हृदय गति रुकने से मौत हो गई है. पुलिसकर्मी की मौत के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर है. पोस्टमार्टम के बाद मृतक पुलिसकर्मी का पुलिस सामान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
बताया जा रहा है कि पिथौरागढ़ जिले के थल व हाल सैंज निवासी 45 वर्षीय राजेंद्र सिंह मेहरा पुत्र नारायण सिंह बागेश्वर पुलिस में वायरलेस ऑपरेटर के पद पर तैनात थे.बच्चों को स्कूल पहुंचाकर घर आने के बाद उनकी अचानक तबियत बिगड़ी परिजन उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
परिजनों का कहना है की वह सोमवार को अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर घर पहुंचे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई परिजन जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें 👉  पांच दिन पहले प्रेमिका ने कहीं और कर ली शादी, सिरफिरे प्रेमी ने किया खौफनाक कांड..शादीशुदा प्रेमिका को गोली से उड़ाया, खुद को भी मार ली गोली दोनों को मौत

वह अपने पीछे पत्नी व दो लड़कों को रोता-बिलखता छोड़ गया.सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है जहां पुलिस सामान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
राजेंद्र सिंह मेहरा वर्ष 2000 बैच के भर्ती थे एवं वर्तमान में जनपद बागेश्वर में अपर उप निरीक्षक के पद पर दूरसंचार शाखा में नियुक्त थे. एसपी बागेश्वर चंद्रशेखर घोडके और अन्य पुलिस कर्मियों ने सलामी गार्द द्वारा शोक सलामी दी गई.


समस्त पुलिस परिवार ने ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को भगवान अपने चरणों में स्थान दे तथा शोक-संतृप्त परिवार को इस असहनीय दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें