महंगाई डायन: दूध के बाद डीजल पेट्रोल ₹2 महंगा जानिए हल्द्वानी में घरेलू गैस का ताजा रेट
हल्द्वानी : पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीजल पेट्रोल और घरेलू गैस के दामों में वृद्धि बंद हो गई थी लेकिन चुनाव के नतीजे आते हैं अब सरकार आम जनता को महंगाई का झटका दिया है करीब 4 महीने बाद बाद पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ातरी दर्ज की गई है।
हल्द्वानी में डीजल के दाम में प्रति लीटर डेढ़ रुपए से से लेकर ₹2 तक वृद्धि हुई है हल्द्वानी में पेट्रोल पंप पर डीजल की कीमतों 88.18 रुपये प्रति लीटर व पेट्रोल 94.70 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं रसोई गैस के दाम भी 50 रुपये महंगे हो गए हैं। हल्द्वानी में 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 970 पहुंच गई है। अभी तक यह 920 रुपये में बिक रहा था। यही नहीं महंगाई का आलम यह है कि डीजल पेट्रोल गैस के साथ-साथ दिनचर्या के उपयोग के वस्तु के भी लगातार दाम बढ़ रहे हैं।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें