उत्तराखंड में बढ़ा गाड़ियों के VIP नंबर खरीदने का क्रेज, हल्द्वानी में 0002 नंबर के लिए खर्च किए 8.61 लाख

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी:वाहन की नंबर प्लेट यूनिक और VIP दिखाने के लिए हल्द्वानी के कार मालिक लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं. परिवहन विभाग हल्द्वानी द्वारा वाहनों के नए नंबर के सीरीज खोले गए हैं इस महीने 10 नवंबर को लगाई गई बोली में फैंसी नंबर लेने के लिए वाहन मालिकों ने जमकर पैसे खर्च किए हैं.एक वाहन मालिक ने अपने मन पसंदीदा UK04AP0002 नंबर के लिए 861000 की सबसे अधिक बोली लगाई है.अन्य वाहन मालिकों ने पसंदीदा नंबर लेने के लिए दिल खोलकर बोली लगाई है .UK04AP9999 के लिए 230000, UK04AP0006 के लिए 122000, UK04AP6666 के लिए 72000, UK04AP1111 के लिए 35000,UK04AP7777 के लिए 75000,UK04AP0008 के लिए 54000 की सबसे अधिक बोली लगाई है.

यह भी पढ़ें 👉  Naninital News:खूंखार तेंदुआ पिंजरे में कैद_ये है आतंक का पर्याय बना तेंदुआ-देखे VIDEO

इसके अलावा UK04AP0001 के लिए 486000 जबकि UK04AP0005 के लिए ₹100000 की बोली लगी है लेकिन बोली लगने के दौरान तकनीकी दिक्कत के चलते UK04AP0001,UK04AP0005 की नीलामी को रोक दिया गया.
दरअसल ये नंबर आम नंबरों की तरह आसानी से नहीं मिलते बल्कि इनके लिए बोली लगती है. सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को वो नंबर मिलते हैं. उत्तराखंड परिवहन विभाग ने भी कुछ ऐसे नंबरों का ऑक्शन किया है.दरअसल, कई लोग अपने गाड़ी और मोबाइल नंबर के स्पेशल और फैंसी नंबर के लिए पैसे खर्च करने से परवाह नहीं करते हैं. इन नंबरों के लिए अलग से बोली लगती है और ये फैंसी नंबर काफी महंगे भी होते हैं. कई बार देखा गया है कि फैंसी और वीआईपी नंबर की कीमत गाड़ी की कीमत से भी अधिक होती है.


संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि नए नंबर की सीरीज शुरू हो गई है.जिसके तहत लोगों ने फैंसी नंबरों के लिए ऑनलाइन बोलियां लगाई थीं. 10 नवंबर को बोली लगाने की आखिरी तिथि थी. करीब 23 वाहन मालिको ने भी नीलामी से अपना पसंदीदा नंबर चुना है. उन्होंने कहा कि लोगों में फैंसी नंबर को लेकर क्रेज देखा जा रहा है, जिसका नतीजा है कि लोग ऑनलाइन बोली में अधिकतर भाग ले रहे हैं. इससे परिवहन विभाग के आमदनी में भी इजाफा हो रहा है. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन नंबर अलॉट होने के बाद अब वाहन स्वामी अपने वाहनों के कागजात को परिवहन विभाग कार्यालय में लाकर नंबर ले सकता है. बोली लगाने के दौरान वाहन मालिकों ने 10000 और 25000 का सिक्योरिटी मनी जमा किया है. नंबर नहीं लेने की स्थिति में सिक्योरिटी जप्त की जाएगी. उन्होंने बताया कि

यह भी पढ़ें 👉  Naninital News:खूंखार तेंदुआ पिंजरे में कैद_ये है आतंक का पर्याय बना तेंदुआ-देखे VIDEO


UK04AP0001,UK04AP0005 की तकनीकी दिक्कत के चलते नीलामी को रोक दिया गया जिसकी जानकारी NIC दिल्ली को दी गई है. तकनीकी दिक्कत ठीक होने पर फिर से इन दोनों नंबरों की नीलामी प्रक्रिया की जाएगी.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें