Uttarakhand News:क्रिसमस और नव वर्ष मनाने नैनीताल,कैंची धाम,व पहाड़ो पर आ रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर

ख़बर शेयर करें

Nanital News:क्रिसमस डे और नव वर्ष की की मौके पर अगर आपने नैनीताल आने का प्लान बना रहे हैं तो खबर आपके लिए है. 22 दिसंबर से पर्यटकों की आवाजही बढ़ने की संभावना है.इसे देखते हुए नैनीताल पुलिस ने नैनीताल और कैंची धाम आने वाले पर्यटकों के लिए रूट प्लान जारी कर दिया है. साथ ही वाहनों की पार्किंग कहां-कहां कि जाएगी ये भी जारी किया गया है.
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर रूट और पार्किंग प्लान तैयार किया है.

उन्होंने कहा कि क्रिसमस-डे व “नव-वर्ष” के अवसर पर पर्यटकों की भारी संख्या में पहुंचने की उम्मीद है जिसको देखते हुए प्लान तैयार किया गया है.

नैनीताल शहर के रहने वाले लोग और व्यापारियों के वाहन बगैर किसी रोक-टोक के किसी भी निर्धारित मार्ग से आ-जा सकते है. उनको अपना आधार कार्ड दिखाना होगा.
इसके अलावा सामान्य वाहनों की पार्किंग मैट्रोपोल, अशोका व डीएसए पार्किंग में होती है इन तीनों पार्किंग में सामान्य स्थिति में 900 से 1000 वाहनों की पार्किंग की जाएगी.
फ्लैट मैदान, मैट्रोपोल व अशोका पार्किंग 70% फूल हो जाने पर वाहनों को सूखाताल पार्किंग एवं कुमांऊ मण्डल विकास निगम पार्किंग में पार्किंग किया जायेगा.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:दुष्कर्म का आरोपी न्यायिक बंदी गृह से फरार, जंगल में घास काटने गई महिला के साथ किया था दुराचार, इस नंबर पर पुलिस को करें सूचित

जब कुमाऊं मण्डल विकास निगम एवं सुखताल पार्किंग लगभग 70% भर जाएगी तब भवाली से नैनीताल आने वाले वाहनों को मस्जिद तिराहा भवाली से बैंड नंबर 01 को डायवर्ट कर रूसी बाईपास हल्द्वानी रोड पर पार्क किया जाएगा तथा यहां से पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जाएगा.

इसी प्रकार कालाढूंगी की ओर से आने वाले पर्यटकों के वाहनों को रूसी बाईपास कालाढुंगी रोड एवं नारायण नगर पार्किंग में पार्क करवाकर शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा
जाएगा.
नैनीताल शहर में पर्यटकों के वाहनों का दबाव होता है तो नैनीताल तिराहा (कालाढूंगी) एवं भीमताल तिराहा (काठगोदाम) में वाहनों की चैकिंग प्रारंभ करते हुए भीमताल, भवाली व अल्मोड़ा जाने वाले पर्यटकों को नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से होते हुए मंगोली रूसी 01 से रूसी 02 होते हुए बैंड नं 01 से भवाली अल्मोड़ा भेजा जाएगा.
नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से नैनीताल की ओर केवल केंमू की बस व टेंपो ट्रैवलर आएंगी.
(बडी बसें) नैनीताल तिराहा कालाढुंगी से ऊपर नहीं आएगी.
बारा पत्थर से पंगोट रोड पर टेंपो ट्रैवलर नहीं जाएगे, केवल हल्के चौपहिया वाहन को प्रवेश दिया जाएगा.
नैनीताल शहर मे यातायात का दबाव फिर भी बढता है तो नैनीताल आने वाले अन्य जनपदों के बाइकर्स को नैनीताल तिराहा कालाढूंगी व रानीबाग में रोका व पार्क कराया जायेगा वहाँ से ये लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट (बस, टैक्सी) के माध्यम से नैनीताल भेजे जाएगे.

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं मंडल में भारी बारिश की चेतावनी इस जिले के कल भी स्कूल रहेंगे बंद

जिन होटलों में पार्किंग की सुविधा है उन होटलों में बुकिंग वाले पर्यटकों के वाहनों को सामान्य प्रवेश दिया जाएगा.

नव वर्ष के अवसर पर “कैंची धाम का यातायात प्लान

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:जंगल में मिली नाबालिक की लाश,दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप

सर्वप्रथम कैंची धाम में स्थानीय पर्यटकों के वाहनों को बिना किसी रोक-टोक के कैंची भेजा जाएगा.

कैंची धाम स्थित पार्किंग फुल हो जाने पर वाहनों को भवाली स्थित विभिन्न पार्किंग में पार्क कराकर पर्यटकों को शटल के माध्यम से कैंची भेजा जाएगा.
आवश्यकता पड़ने पर भारी वाहनों को क्वारब से डायवर्ट कर मोना होते हुए खुटानी को भेजा जाएगा इसी प्रकार हल्द्वानी से आने वाले भारी वाहनों को खुटानी होते हुए क्वारब की तरफ भेजा जाएगा.

यदि वाहनों का दबाव अत्यधिक रहता है तो हल्द्वानी से आने वाले वाहनों को वाया भीमताल, भवाली होते हुए कैंची भेजा जाएगा व वापसी हल्द्वानी जाने वाले वाहनों को भवाली चौराहा, गेठिया ज्योलीकोट होते हुए हल्द्वानी भेजा जाएगा. इस प्रकार वन वे व्यवस्था रहेगी ।
सरकारी सेवा से संबंधित वाहनों को सामान्य प्रवेश दिया जाएगा.

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें