हल्द्वानी में रोडवेज बस और बाइक में भिड़ंत एक कि मौत एक कि हालत नाजुक
हल्द्वानी: रामपुर रोड पर देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है वही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात करीब 12:00 बजे रामपुर रोड पर सुशीला तिवारी अस्पताल के पास उत्तर प्रदेश रोडवेज बस और बाइक में
आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई .हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आसपास के लोगों ने डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया जहां पीली कोठी निवासी मनोज (40) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल तेज सिंह थापा (37) पुत्र बहादुर थापा निवासी मुखानी हल्द्वानी का इलाज चल रहा है जिसकी हालत अभी नाजुक बताई जा रही है.
सूचना के बाद मौका पर पहुंची पुलिस में मृतक और घायल के परिजनों को सूचित किया. घटना के बाद दोनों के परिवार वाले भी अस्पताल पहुंच गए मृतक मनोज के परिजन शव देखकर बदहवास हो गए
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश रोडवेज बस हल्द्वानी से यूपी को जा रही थी जबकि बाइक सवार दोनों युवक रुद्रपुर की तरफ से हल्द्वानी को आ रहे थे जहां सुशीला तिवारी अस्पताल के पास बाइक और बस में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें