हल्द्वानी:नाले में बही बोलोरो गाड़ी एक युवक लापता, दो युवको की मुश्किल से बची जान-देखे-VIDEO
 
                हल्द्वानी: कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत देर हादसा हुआ है जहां बरसाती नाले को पार करने के दौरान एक बोलेरो गाड़ी नाले के तेज बहाव में बह गई. हादसे में एक युवक लापता है. जबकि गाड़ी में फंसे दो लोगों की मुश्किल से जान बची है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ-साथ कालाढूंगी पुलिस लापता युवक की तलाश में जुटी हुई है. बताया जा रहा की घटना सोमवार देर रात करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है. जहां भारी बारिश के चलते कोटाबाग से पतालिया को जाने सड़क की घरुडी बरसाती नाला उफान पर आ गया. इस दौरान बोलेरो सवार तीन लोग नाले को पार करने की कोशिश की पानी के तेज बहाव में बोलोरो गाड़ी बह गई गाड़ी बहता देख लोगों में चीख पुकार मच गई इस दौरान स्थानीय लोगों ने किसी तरह से दो लोग को सुरक्षित रेस्क्यू किया.
लेकिन एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया. बताया जा रहा की पतलिया गांव निवासी दीपक रस्तोगी, दीपू कुनियाल और आनंद सिंह बिष्ट बोलोरो गाड़ी से कोटाबाग से पतलिया गांव को जा रहे थे इस दौरान हादसा हुआ है. हादसे में गाड़ी सवार तीनों लोग बहने लगे इस दौरान स्थानीय युवाओं ने किसी तरह से दीपू और आनंद को रेस्क्यू कर बचा लिया लेकिन दीपक रस्तोगी पानी के तेज बहाव में बह गया. देर रात मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ किसी तरह से सर्च अभियान चलाया लेकिन लापता युवक का पता नहीं चल सका. पानी के बहाव में बोलेरो गाड़ी भी काफी दूर तक का बहती हुई चली गई.
पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे ने बताया कि देर रात पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच सर्च अभियान चलाया लेकिन अंधेरा होने के चलते लापता दीपक रस्तोगी का कोई पता नहीं मंगलवार को सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि लोगों से अपील की जा रही है की बारिश के दौरान नदी नाले को पर ना करें उसके बावजूद भी लोग जान जोखिम डालकर नदी नाले को पार कर रहे हैं. नदी किनारे पुलिस के चेतावनी बोर्ड लगाने के बाद भी लोग जबरदस्ती नदी नाले में अपनी गाड़ियों को उतार रहे हैं जिसके चलते हादसे हो रहे हैं.
गौरतलब है की नैनीताल जिले में बार देर रात से भारी बारिश हो रही है जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है. नदी नाले उफान पर है नैनीताल पुलिस ने लोगों से बारिश में सावधानी बरतनी की अपील की है.
 
 
 
 
 
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



 उत्तराखंड: प्यार और धोखा,प्रेमिका के मंगेतर ने भाई के साथ मिल रचा खूनी साजिश का खेल,-देखे-VIDEO
उत्तराखंड: प्यार और धोखा,प्रेमिका के मंगेतर ने भाई के साथ मिल रचा खूनी साजिश का खेल,-देखे-VIDEO                                 हरिद्वार हरकी पौड़ी पर महिलाओं में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल,-देखे VIDEO
हरिद्वार हरकी पौड़ी पर महिलाओं में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल,-देखे VIDEO                                 देहरादून:वन निगम के खिलाफ मीडिया में भ्रामक ख़बर पर विभाग ने किया खंडन,आरोप भ्रामक,निगम को बदनाम करने की साजिश
देहरादून:वन निगम के खिलाफ मीडिया में भ्रामक ख़बर पर विभाग ने किया खंडन,आरोप भ्रामक,निगम को बदनाम करने की साजिश                                 हल्द्वानी: पति की हैवानियत पत्नी के सर पर ईंट से हमला, भेजा हुआ बाहर हालत नाजुक-VIDEO
हल्द्वानी: पति की हैवानियत पत्नी के सर पर ईंट से हमला, भेजा हुआ बाहर हालत नाजुक-VIDEO                                 हल्द्वानी-लालकुआं हाईवे पर रफ्तार का कहर कार खाई को जंप कर पेड़ से टकराई महिला सहित दो घायल
हल्द्वानी-लालकुआं हाईवे पर रफ्तार का कहर कार खाई को जंप कर पेड़ से टकराई महिला सहित दो घायल                                 
 
                                         
                                        