उत्तराखंड:फैशन शो का चल रहा था ऑडिशन, युवतियां कर रही थी रैंप वॉक…हिंदू रक्षा संगठन ने मचा दिया बवाल

ऋषिकेश के देहरादून रोड स्थित एक होटल में फैशन शो ऑडिशन का हिंदू रक्षा संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। होटल में दिवाली मेले की तैयारी के लिए फैशन शो का ऑडिशन चल रहा था। युवतियां वेस्टर्न परिधानों में रैंप वॉक कर रही थीं। मंच पर कई मॉडल्स हुनर का प्रदर्शन कर रही थीं। इसी बीच हिंदू रक्षा संगठन के कुछ कार्यकर्ता होटल में पहुंच गए। ऑडिशन का विरोध करने लगे।प्रतियोगिता की तैयारियों के बीच हंगामा हो गया। हिंदू शक्ति संगठन ने पाश्चात्य संस्कृति पर आधारित पहने छोटे कपड़ों को मुद्दा बनाया। कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति के हिसाब से मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता होनी चाहिए। यदि पाश्चात्य संस्कृति को बढ़ावा देते हुए प्रतियोगिता हुई तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


हंगामे के बीच प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंची प्रतिभागी भी चुप नहीं रही और उन्होंने हिंदू संगठन से अपने पहने कपड़ों को लेकर बहस की। आरोप लगाया कि हिंदू संगठन अपनी मनमानी उन पर थोप रहा है। प्रतियोगिता के आयोजकों और हिंदू संगठन के बीच विवाद हुआ तो होटल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। काफी गहमा गहमी के बाद दोनों पक्ष शांत हुए।
आयोजक और युवतियों का कहना था कि उनके अभिभावकों को दिक्कत नहीं तो वो कौन होते हैं।



अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें