उत्तराखंड में आज भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में स्कूलों की छुट्टी
 
                उत्तराखंड में मौसम बार-बार लोगों की परीक्षा ले रहा है. कई पर्वतीय जिलों में आसमान से आफत की बारिश बरस रही है. मौसम विभाग ने एक बार फिर से उत्तराखंड में हल्की से मध्यम वर्षा/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. के लिए कुछ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में देहरादून, नैनीताल और पिथौरागढ़ में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है.
पिथौरागढ़ जिले के धारचूला, मुनस्यारी और डीडीहाट तहसील में कल 16 सितम्बर को डीएम के द्वारा कक्षा 12तक संचालित सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। देहरादून, जिलाधिकारी नैनीताल में 16 सितंबर को नैनीताल जनपद के समस्त स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा 16 सितंबर को नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की सम्भावना व्यक्त की गई है. जिसको देख पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी ने 16 सितंबर को जिले के इन सभीतहसीलों के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 12वीं तक अवकाश घोषित कर दिया है.
दिनांक 16.09.2025 (मंगलवार) को होने वाली मा० मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा (कक्षा 6 एवं कक्षा 9) यथावत् संपादित की जाएगी।
वहीं जिले के विभिन्न हिस्सों में देर शाम तेज बारिश भी हो रही है. तेज बारिश के कारण 
मलबा आने से कई मार्ग बंद हो गया है. मौसम विभाग के द्वारा हाई अलर्ट घोषित करने के बाद डीएम से सभी अधिकारियों से सतर्क रहने के निर्देश भी दिए हैं.




 
 
 
 
 
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



 उत्तराखंड: प्यार और धोखा,प्रेमिका के मंगेतर ने भाई के साथ मिल रचा खूनी साजिश का खेल,-देखे-VIDEO
उत्तराखंड: प्यार और धोखा,प्रेमिका के मंगेतर ने भाई के साथ मिल रचा खूनी साजिश का खेल,-देखे-VIDEO                                 हरिद्वार हरकी पौड़ी पर महिलाओं में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल,-देखे VIDEO
हरिद्वार हरकी पौड़ी पर महिलाओं में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल,-देखे VIDEO                                 देहरादून:वन निगम के खिलाफ मीडिया में भ्रामक ख़बर पर विभाग ने किया खंडन,आरोप भ्रामक,निगम को बदनाम करने की साजिश
देहरादून:वन निगम के खिलाफ मीडिया में भ्रामक ख़बर पर विभाग ने किया खंडन,आरोप भ्रामक,निगम को बदनाम करने की साजिश                                 हल्द्वानी: पति की हैवानियत पत्नी के सर पर ईंट से हमला, भेजा हुआ बाहर हालत नाजुक-VIDEO
हल्द्वानी: पति की हैवानियत पत्नी के सर पर ईंट से हमला, भेजा हुआ बाहर हालत नाजुक-VIDEO                                 हल्द्वानी-लालकुआं हाईवे पर रफ्तार का कहर कार खाई को जंप कर पेड़ से टकराई महिला सहित दो घायल
हल्द्वानी-लालकुआं हाईवे पर रफ्तार का कहर कार खाई को जंप कर पेड़ से टकराई महिला सहित दो घायल                                 
 
                                         
                                        