जंगल में चारा पत्ती लेने गई महिला पेड़ से गिरी हुई दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें

चंपावत:जानवरों के लिए चारा पत्ती लेने जंगल गई महिला पेड़ से गिर गई जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई परिजन महिला को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दी. बताया जा रहा है कि टनकपुर क्षेत्र के ग्राम नायकगोठ की एक महिला गुरुवार को साथी महिलाओं के साथ जंगल में जानवरों के लिए चार पत्ती काटने गई थी इस दौरान असंतुलित होकर पेड़ से नीचे गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.इस हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ ह है. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है.
बताया जा रहा कि गुरुवार सुबह त्रिलोकी देवी (36) पत्नी दीपक सिंह कुछ अन्य महिलाओं के साथ जानवरों के लिए चारा लेने जंगल गई थी. इसी दौरान पेड़ से चारा काटते वक्त संतुलन बिगड़ने से महिला नीचे गिर गई और बुरी तरह जख्मी हो गई. साथी महिलाओं ने इसकी जानकारी परिजनों को दी .आनन फानन में बुरी तरह घायल महिला को उप जिला चिकित्सालय ले गएजहां डॉक्टरों ने त्रिलोकी देवी को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC: उत्तराखंड में समूह-ग के लिए आई बंपर भर्ती, युवा हो जाए तैयार,देखे डिटेल

बताया गया है कि महिला के सिर के पीछे हिस्से में गंभीर चोट थी. टनकपुर कोतवाली प्रभारी योगेश उपाध्याय ने बताया कि उप निरीक्षक हिमानी गहतोड़ी द्वारा मृतक महिला का पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. बताया जा रहा कि मृतक महिला महिला के पति दीपक सिंह वहन चालक है मृतका के दो बच्चे हैं.
घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें