देहरादून निवासी एक ही परिवार के 7 लोगों ने कार के अंदर पंचकूला में की आत्महत्या, बागेश्वर धाम की गए थे कथा सुनने


हरियाणा के पंचकूला से रोंगटे खड़ा कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पार्क में खड़ी एक कार के अंदर एक नहीं तीन – तीन पीढ़ियां समा गई। सेक्टर 27 में बने इस पार्क में कार के अंदर एक ही परिवार के सात लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। यह परिवार देहरादून का रहने वाला है जो शहर में चल रही बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा सुनने आया था। अब सवाल ये है कि आखिर इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे क्या कारण रहा होगा?
दरअसल, पंचकूला के सेक्टर 27 में बीती रात करीब 10 एक खाली पॉर्क में कार खड़ी मिली। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जब पुलिस ने कार के अंदर झांका तो वो सन्न रह गई। कार के अंदर बच्चे, महिलाएं समेत 7 लोग बेसुध हालत में पड़े थे। जानकारी के मुताबिक ये परिवार देहरादून निवासी प्रवीण मित्तल का है। जो कि अपने अपने परिवार के साथ पंचकूला में चल रहे धीरेंद्र शास्त्री के कथा में शामिल होने आए थे।
सूत्रों के मुताबिक एक ही परिवार के 7 सदस्यों ने गाड़ी में जहर खाकर आत्महत्या की. सभी का शव पंचकूला के सेक्टर 27 स्थित एक मकान के बाहर सड़क पर खड़ी गाड़ी में बंद मिला. पीड़ित परिवार के लोग देहरादून के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि परिवार के आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे.
जानकारी के अनुसार सेक्टर 27 में एक खाली प्लॉट के सामने खड़ी कार में प्रवीण मित्तल (42), उनकी पत्नी, तीन बच्चे (एक बेटा व दो बेटियां) और प्रवीण के बुजुर्ग माता-पिता सोमवार रात सवा 12 बजे संदिग्ध अवस्था में मिले। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलवाकर सातों को सेक्टर 26 के एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचवाया
वहां पर प्रवीण को छोड़कर परिवार के बाकी सभी सदस्यों को मृत घोषित कर दिया गया। प्रवीण की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सेक्टर 6 के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। जांच में पुलिस को कार से बच्चों के स्कूल बैग, खाने पीने का सामान, कपड़े व अन्य चीजें मिली हैं।
परिवार पंचकूला में किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस के अनुसार परिवार के करीबी लोगों का कहना है कि प्रवीन मित्तल के परिवार पर भारी कर्ज था। कुछ समय पहले उन्होंने देहरादून में टूर एंड ट्रैवल्स का बिजनेस शुरू किया था। उसमें भी उनको घाटा हुआ। कर्ज से परेशान होकर परिवार ने इतना बड़ा कदम उठाया। वहीं, डीसीपी हिमाद्रि कौशिक ने बताया कि अभी स्थिति पूरी तरह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस टीम जांच में जुटी हुई हैं।




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें