यूपी हॉकी लीग अक्टूबर माह में लखनऊ में जुटेंगे हॉकी के दिग्गज।
लखनऊ :कोरोना के कम होते मामलों के बीच यूपी हॉकी लीग मैच का आयोजन संभव था अक्टूबर माह में हो सकता है इसको लेकर सभी तैयारियां की जा रही है। लखनऊ में आयोजित होने वाले इस लीग मैच में देश के कई जाने-माने हॉकी के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे ।लीग के आयोजन के लिए यूपी हाकी ने डबल डाट कान्सेप्ट्स प्राइवेट के प्रस्ताव पर सहमति जता दी है। यूपी हाकी के महासचिव डा.आरपी सिंह के बताया कि लीग के आयोजन के लिए डबल डाट कान्सेप्ट्स प्राइवेट से बात हो चुकी है। सब कुछ ठीक-ठाक है तो अक्टूबर मैं लीग मैच शुरू हो सकता है।
डा सिंह ने बताया कि यूपी में हाकी का गौरवशाली इतिहास रहा है और यह लीग उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगी। इस लीग में हिस्सा लेने वाले राज्य के अंतरराष्ट्रीय व सीनियर खिलाडिय़ोंं के अलावा कई राज्यों के हॉकी के बेहतर खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे जो उत्तर प्रदेश के लिए गौरवशाली होगा।
राजधानी में हॉकी के दो इंटरनेशनल स्तर के एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम हैं। स्पोट्र्स कॉलेज में ध्यानचंद स्टेडियम और विजयतखंड में शाहिद स्टेडियम खास बात है कि दोनो ही स्टेडियम में लाइट की व्यवस्था है फिलहाल लीग मैच की तैयारियों के लिए सभी तैयारियां की जा रही है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें