उत्तराखंड को मिलने जा रही पहली Vande Bharat Express Train

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड को जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने जा रही है दिल्ली और देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन होने जा रहा है. जिसको लेकर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी देहरादून पहुंचे. जहां उन्होंने देहरादून रेलवे स्टेशन से लेकर डोईवाला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से देहरादून रेलवे स्टेशन के मौजूदा हालतों पर भी चर्चा की. साथ ही ट्रेन की रूपरेखा, समय सीमा समेत अन्य शेड्यूल के बारे में जाना.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:न्याय के देवता गोल्ज्यू संदेश यात्रा पहुंची हल्द्वानी पूजा-अर्चना के साथ जागर भी लगाई-देखे-VIDEO

रेलवे मुरादाबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन व अन्य अधिकारी भी उनके साथ है। सभी अधिकारी स्टेशन का निरीक्षण कर रहें हैं।
जानकारी के मुताबिक 29 मई से देहरादून से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो सकता है.
देहरादून से नई दिल्ली तक मुरादाबाद रेल मंडल की पहली वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी


फिलहाल देहरादून से नई दिल्ली तक छह ट्रेनों का संचालन होता है। इसमें शताब्दी, जनशताब्दी, उत्तरांचल एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस, देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस, उज्जैनी एक्सप्रेस, नंदा देवी एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं। अब वंदे भारत क नाम भी इसमें जुड़ जाएगा.
बताया जा रहा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस के देहरादून से चलने का समय सुबह 5:30 निर्धारित किया गया है. ट्रेन को एक नंबर प्लेटफार्म से रवाना किया जाएगा

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:रिश्तों का कत्ल: अवैध संबंधों के आड़े आया पति…तो पत्नी ने प्रेमी के हाथों खुद उजड़वा दिया अपना सुहाग

रेलवे महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने बताया कि निरीक्षण करना एक रूटीन का काम है. जिसके तहत रेल सुरक्षा, रेलवे पटरियों समेत अन्य संसाधनों में कोई कमी न आए, ताकि रेल से सफर करने वाले यात्रियों को कोई परेशानी न हो. इसकी जांच की जाती है. उन्होंने देहरादून और दिल्ली के बीच चलने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस के बारे में भी जानकारी दी.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:पाल कॉलेज आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट और माई मेंटर के बीच एमओयू, छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा का मिलेगा मौका

रेलवे महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने बताया कि निरीक्षण करना एक रूटीन का काम है. जिसके तहत रेल सुरक्षा, रेलवे पटरियों समेत अन्य संसाधनों में कोई कमी न आए, ताकि रेल से सफर करने वाले यात्रियों को कोई परेशानी न हो. इसकी जांच की जाती है. उन्होंने देहरादून और दिल्ली के बीच चलने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस के बारे में भी जानकारी दी.

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें