उत्तराखंड:सरकारी नौकरी: 3115 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 14 अगस्त से शुरू आवेदन, फीस 100 रुपए

Ad
ख़बर शेयर करें

भारतीय रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. रेलवे भर्ती सेल (RRC), पूर्वी रेलवे ने 3115 पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू होकर 13 सितंबर तक चलेगी. ये पद अपरेंटिस भर्ती के तहत भरे जाएंगे.ईस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिस के 3000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के अंतर्गत फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, मशीनिस्ट समेत विभिन्न ट्रेड्स में भर्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के लिए आवेदन 14 अगस्त से शुरू हो रहे हैं। उसके बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrcer.org पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 फीसदी नंबरों के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है. वहीं संबंधित ट्रेड में NCVT/SCVT द्वारा जारी राष्ट्रीय ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए. आवेदक की उम्र 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिकतम उम्र सीमा में ओबीसी कैंडिडेट्स को 3 साल और एससी व एसटी को 5 वर्ष के छूट दी गई है

यह भी पढ़ें 👉  नहर में गिरी बोलेरो, नहीं खुला गेट, जान बचाने के लिए चीखते रहे लोग… 11 लोगों की दर्दनाक मौत-खौफनाक-VIDEO


जनरल और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को 100 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क जमा करने से छूट दी गई है.अपरेंटिस के पदों पर आवेदकों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट के जरिए किया जाएगा. इस भर्ती के संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी रेलवे की ओर से जारी आधिकारिक वैकेंसी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें