नहर में गिरी बोलेरो, नहीं खुला गेट, जान बचाने के लिए चीखते रहे लोग… 11 लोगों की दर्दनाक मौत-खौफनाक-VIDEO


दर्दनाक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है. सभी लोग दर्शन करने जा रही बोलेरो कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. मौके पर ही 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
आंवला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से सामने आया है जहां बोलोरो गाड़ी नहर में गिरी है मृतक थाना मोतीगंज के सिहागांव के निवासी हैं. ये सड़क हादसा इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवा बहुता रेहरा मोड के पास हुआ है. हादसे में जिनकी मौत हुई हैं, उनमें 5 महिलायें और 6 पुरुष हैं. ड्राइवर की जान बच गई है.
भारी बारिश के बीच गोंडा में बोलेरो बेकाबू होकर सरयू नहर में गिर गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जो अधिकतर एक ही परिवार के हैं. बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे. ये सभी लोग सावन के महीने में पृथ्वीनाथ मंदिर जल चढ़ाने जा रहे थे. मौक़े पर मौजूद लोगों ने बताया कि बोलेरो गाड़ी का गेट नहीं खुल रहा था. लोग अंदर जान बचाने की गुहार लगा रहे थे. कार का शीशा तोड़ कर लोगों को गाड़ी के अंदर से निकाला गया.
बीना (35) काजल (22)महक (12), दुर्गेश, नंदिनी, अंकित, शुभ, संजू वर्मा, अंजू, सौम्या
हादसे का शिकार हुई बोलेरो कार में 15 लोग सवार थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गोंडा में हुए सड़क हादसे का तुरंत संज्ञान लिया. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर संज्ञान लिया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने के निर्देश दिए.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक पोस्ट में कहा, “जनपद गोंडा में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.”




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें