उत्तराखंड: मर गई मां की ममता: तीसरी बेटी होने पर मां ने नवजात को जंगल में छोड़ा नवजात की मौत वीडियो वायरल महिला गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड को देव भूमि कहा जाता है नारी को देवी का दर्जा दिया गया है लेकिन एक मां का दिल इतना कठोर हो गया कि अपने नवजात को पैदा होते हैं मरने के लिए जंगल में छोड़ दिया और नवजात की मौत भी हो गई । बस नवजात की कसूर इतना था कि वह कन्या है ।

Ad Ad

पिथौरागढ़ जिले के बेरीनात तहसील के एक गांव में तीन बच्चों की मां ने अपनी चौथी संतान को जंगल में जन्म दिया उसे बीहड़ जंगल में एक गड्ढे में मरने के लिए छोड़ आई मृत नवजात का वीडियो वायरल होने के बाद बाल विकास विभाग और पुलिस हरकत में आई। आरोपित मां के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है।

एक मां की ममता उस समय मर गई जब उसने जन्म लेते ही अपनी बेटी को जंगल में छोड़ दिया। दूसरे दिन वह जंगल में देखने गई तो बेटी की सांसें थम चुकीं थीं। बताया जा रहा है कि तीसरी बेटी होने पर महिला ने इस प्रकार की निर्दयता दिखाई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

बाल कल्याण समिति को दौलीगाड़ गांव के पास के जंगलों में नवजात का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। समिति के लोग पुलिस को लेकर वहां पहुंचे तो शव नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पता चला कि क्षेत्र की एक गर्भवती 10 मई से अपने तीन बच्चों (दो बेटी और एक बेटा) के साथ लापता है।

दौलीगाड़ निवासी प्रेमा के गर्भवती होने और 10 मई से अपने तीन बच्चों को लेकर घर से गायब होने की जानकारी मिली। पति से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह चंडीगढ़ में नौकरी करता है और आज ही घर लौटा है। शनिवार को पुलिस टीम महिला के पति को साथ लेकर गंगोलीहाट पहुंची। जहां पर प्रेमा देवी अपने तीन बच्चों के साथ किराये के मकान पर मिली। पुलिस महिला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 315, 317, 201 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया है।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें