उत्तराखंड: चरस तस्करी का भंडाफोड़ साढ़े चार लाख की चरस और स्मैक के साथ दो गिरफ्तार, यूपी के तस्कर गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें

नशा मुक्ति अभियान के तहत बागेश्वर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है.पुलिस ने ढाई लाख की चरस व 6.60 ग्राम स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को न्यायालय में पेश किया गया.न्यायालय के आदेश के बाद दोनों को जेल भेज दिया है. पुलिस का अवैध चरस, स्मैक व शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू, देखे अपडेट जानिए कब तक

दोनों मामलों का एसपी बागेश्वर चंद्रशेखर घोडके ने आज खुलासा किया.उन्होंने बताया कि शनविार की शाम कोतवाल कैलाश नेगी ने पुलिस दलबल के साथ चेकिंग अभियान चलाया.इस दौरान 23 वर्षीय सुनील कुमार लोहिया उर्फ लुक्का पुत्र स्व. प्रकाश राम निवासी बानरी मंडलसेरा के पास से 6.60 ग्राम स्मैक बरामद की.जिसकी कीमत लगभग दो लाख है.इसके अलावा एसओजी प्रभारी सलाउद्दीन के नेतृत्व में एसओजी की टीम चेकिंग पर थी.इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी की भगवती बैंक्वट हाल के पास एक व्यक्ति चरस लेकर जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने विकास भवन मार्ग पर उसे पकड़ लिया. चेकिंग में उसके पास से एक किलो, 296 ग्राम चरस बरामद हुई.पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम राज गुप्ता पुत्र सुनील गुप्ता निवासी सिरोही थाना, भमोरा जिला बरेली उप्र बताया. उसकी उम्र 24 साल है.पकड़ी गई चरस की कीमत ढाई लाख है.दोनों के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:भारतीय सेना, पैरामिलिट्री फोर्स भर्ती के लिए निशुल्क मिलेगा भर्ती प्रशिक्षण,31 मार्च तक दस्तावेज करे जमा…

दोनों को ही न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेज दिया है. पुलिस लगातार स्मैक व चरस तस्करी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है इससे तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.एसपी चंद्रशेखर घोड़के नाम ने कहा कि पकड़े गए चरस और स्मैक के संबंध में उनके नेटवर्क तलाशे जा रहे हैं इसमें संलिप्त नेटवर्क के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. अभियान लगातार जारी रहेगा. 2 दिन पहले भी बागेश्वर पुलिस सवा किलो चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है 2 दिन के भीतर में पुलिस के लिए दूसरी बड़ी कामयाबी मिली है.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें