उत्तराखंड:किशोरी का शारीरिक शोषण व गर्भवती के मामले में दो युवक सहित किशोर गिरफ्तार


किशोरी के शारीरिक शोषण और उसके गर्भवती होने के मामले में पुलिस ने दो युवको को गिरफ्तार किया है जबकि एक नाबालिक युवक को हिरासत में लेते हुए किशोर संरक्षण में भेजा है.
पिथौरागढ़ बेरीनाग थाना क्षेत्र अंतर्गत का मामला है
पुलिस अधीक्षक के रेखा यादव ने बताया कि 4 फरवरी को थाना बेरीनाग क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी थी कि उसकी भतीजी का किसी व्यक्ति ने शारीरिक शोषण किया है जिस कारण वह गर्भवती हो गयी है. तबीयत खराब होने पर डॉक्टर को दिखाया गया तो अल्ट्रासाउंड में गर्भवती होना पाया गया.

तहरीर के आधार पर थाना बेरीनाग में अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 64/351(2)/351(3) बीएनएस व 5/6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई विवेचना के दौरान उक्त मामले में तीन नाम प्रकाश मे आये जिसमें एक नाबालिक है.
पुलिस टीम द्वारा बेरीनाग निवासी सचिन व हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया है तथा एक किशोर को संरक्षण में लिया गया है. पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.



अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें