UPPSC : SDM, DSP बनने का मौका, निकली बंपर भर्ती 24 मार्च तक करें आवेदन

ख़बर शेयर करें

UPPSC PCS Vacancy 2025: यूपीपीएससी पीसीएस भर्ती 2025 का शॉर्ट नोटिफ‍िकेशन जारी हो गया है. कुल 200 पदों पर भर्तियां होनी हैं, जो भी अभ्‍यर्थी यूपीपीएससी पीसीएस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हों, वह आज से यूपीपीएससी पीसीएस की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Ad Ad

UPPSC PCS Bharti 2025: पिछले साल से कम है वैकेंसी
यूपीपीएससी पीसीएस के लिए आवेदन 20 फरवरी से यानि आज से शुरू हो गए हैं, लेकिन इस साल पिछले साल की तुलना में कम वैकेंसी निकली है. पिछले साल कुल 220 पदों पर भर्तियां निकली थीं, लेकिन इस बार सिर्फ 200 पीसीएस अधिकारियों की भर्तियां निकली हैं. इसे 13 साल में सबसे कम वैकेंसी बताया जा रहा है, हालांकि उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से कहा गया है कि ये भर्तियां घटाई बढ़ाई जा सकती हैं. इस परीक्षा के साथ साथ यूपीपीएससी ने सहायक वन संरक्षक और क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा भर्ती परीक्षा (UPPSC ACF RFO)भी होगी सहायक वन संरक्षक के 10 पद शामिल है.

यह भी पढ़ें 👉  GST 2.0: आम आदमी के लिए दिवाली गिफ्ट! अक्टूबर से होगा लागू,खाने-पीने के सामान से लेकर TV-AC तक, जानें क्या होगा सस्ता और क्या होगा महंगा

यूपीपीएससी पीसीएस की भर्तियों के लिए कोई भी ग्रेजुएट उम्‍मीदवार आवेदन कर सकता है. जहां तक आयुसीमा की बात है तो अभ्‍यर्थी की उम्र 21 साल से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इस बात का ध्‍यान रखें कि ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि 24 मार्च 2025 तक किया जा सकता है. बैंक फीस 24 मार्च तक ही किया जा सकेगा. पीसीएस भर्ती के लिए आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है वहीं यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा का आयोजन 12 अक्‍टूबर 2025 को होगा. यूपीपीएससी पीसीएस के 220 पदों के लिए पिछली साल 5 लाख से अभी अधिक आवेदन आए थे अब इस साल नोटिफ‍िकेशन के बाद देखना है कि कितने आवेदन आते हैं.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें