हल्द्वानी:खुद को पंडित जी बताकर यजमान को लगाई 91 हजार की चपत,आप भी रहे सावधान

रामपुर रोड निवासी एक व्यक्ति को उनके कुल पुरोहित पंडित बनकर अज्ञात ने कॉल कर दिया। फिर अपनी मां के बीमार होने का ढोंग रचा और इलाज के नाम पर 91 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। देवलचौड़, रामपुर रोड निवासी अनिरुद्ध नाम के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 11 सितंबर को करीब तीन बजे अज्ञात नंबर से उन्हें कॉल आया। कॉलर ने खुद को उनका पंडित जी यानि कुल पुरोहित बताया। जब पीड़ित ने पूछा कि क्या आप राकेश पंडित जी बोल रहे हैं, तो कॉलर ने हां में जवाब दिया।


आरोपी ने पीड़ित से कहा कि उनकी मां का इलाज डॉ.सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में चल रहा है। उन्हें कैंसर है। इमरजेंसी में दवाई वाले को भुगतान करना है लेकिन मेरे फोन से पेमेंट नहीं हो पा रहा है। कॉलर ने 14 हजार रुपये मांगे। विश्वास में आकर अनिरुद्ध ने पैसे दे दिए। इसी तरह आरोपी ने तीन चार बार पैसे मांगे और धनराशि वापस करने का फर्जी टेक्स्ट मैसेज पीड़ित को भेजना रहा। कुछ समय बाद पीड़ित ने खाता चेक किया तो उसमें पैसे नहीं आए थे। जिसके बाद ठग के नंबर पर कॉल किया तो वह बंद आया। ठगी का अहसास होने पर पुलिस से शिकायत की। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है



अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें