हल्द्वानी ब्लॉक की सबसे बड़ी इस ग्राम सभा से यमुना सनवाल निर्विरोध बनीं प्रधान,

Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव चल रहा है 24 और 28 जुलाई को मतदान होने हैं नामांकन की सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है नाम वापसी के आज आखिरी दिन कई छात्रों के कई प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीते हैं. ब्लॉक में इस समय नैनीताल जिले के हल्द्वानी ब्लॉक के ग्राम पंचायत चुनाव की सरगर्मियां चरम पर हैं. प्रत्याशियों ने अपने प्रचार तेज कर दिए हैं.

Ad


इसी बीच हल्द्वानी ब्लॉक की सबसे बड़ी ग्राम सभा खेड़ा ने एक मिसाल कायम कर दी है.यहां ग्रामसभा में इस बार महिला प्रत्याशी यमुना सनवाल निर्विरोध ग्राम प्रधान चुनी गई है. खास बात यह रही कि उनके खिलाफ मात्र एक नामांकन पत्र दाखिल हुआ था लेकिन वह भी बाद में अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया जिससे यमुना सनवाल निर्विरोध प्रधान घोषित हुईं.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:रामगढ़ रेंज में हमारा स्कूल हमारे वन कार्यक्रम के तहत किया गया वृहद वृक्षारोपण


ग्राम सभा खेड़ा में यह पहली बार हुआ है कि कोई प्रधान बिना मतदान के चुना गया हो. गांव के लोगों ने आपसी मतभेद भुलाकर सर्वसम्मति से यह फैसला लिया और निर्विरोध प्रधान चुना जिससे ग्राम में भाईचारा और मजबूत हुआ है.गांव के बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक ने इस फैसले का स्वागत किया और आज गांव में खुशी का माहौल देखने को मिला. निर्विरोध चुनाव जीतने पर ग्रामवासियों ने यमुना सनवाल को फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया और मिठाई बांटकर अपनी खुशी जताई.ग्रामसभा खेड़ा हल्द्वानी ब्लॉक की सबसे बड़ी ग्रामसभा मानी जाती है जहां मतदाताओं की संख्या भी अन्य ग्रामसभाओं की तुलना में काफी अधिक है.ऐसे में यहां का निर्विरोध चुनाव पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों का मानना है कि निर्विरोध प्रधान चुने जाने से न सिर्फ चुनावी खर्च से राहत मिली बल्कि गांव में किसी भी प्रकार की गुटबाजी या विवाद की संभावना भी खत्म हो गई और गांव का विकास होगा.नवनिर्वाचित प्रधान यमुना सनवाल ने भी ग्रामवासियों का आभार जताया और कहा कि वे सभी को साथ लेकर गांव के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी ईमानदारी से काम करेंगी.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें