उत्तराखंड:(दुःखद)मकान में लगी भीषण आग, जलकर महिला की मौत, भारी नुकसान

Ad
ख़बर शेयर करें

तहसील मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर स्थित भामा गांव में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ।मामला सीमांत क्षेत्र पिथौरागढ़ से सामने आए हैं किशन सिंह के तिमंजिला मकान में आग लगने से उनकी 75 वर्षीय बीमार मां अनुली देवी की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस अग्निकांड में पांच तोला सोना, 50,000 रुपये नकद और जरूरी कागजात सहित घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के चौसला गांव में डेमोग्राफिक चेंज, हिंदूवादी संगठनों का फूटा गुस्सा दी चेतावनी-VIDEO

पूजा और घास काटने गए थे परिजन
घटना के समय किशन सिंह पूजा में शामिल होने गए थे, जबकि उनकी पत्नी कमला देवी जंगल में घास काटने गई थीं। घर में केवल उनकी बीमार मां अनुली देवी थीं, जो कमरे में सो रही थीं। शाम करीब पांच बजे गांव की युवती उमा मेहरा ने मकान से धुआं उठते देखा और तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में होटल मे आईपीएल मैच का बड़ा सट्टा, नगदी और भारी मात्रा में मोबाइल के साथ दिल्ली के चार आरोपी गिरफ्तार -VIDEO

ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक मकान की तीसरी मंजिल पूरी तरह जल चुकी थी। जब घर की तलाशी ली गई तो कमरे में अनुली देवी का जला हुआ शव बरामद हुआ।

लाखों का नुकसान, परिवार सदमे में
परिजनों के अनुसार आग में करीब पांच तोला सोना, 50,000 रुपये नकद और घर के जरूरी कागजात नष्ट हो गए। इस हादसे से किशन सिंह का परिवार गहरे सदमे में है। घटना की सूचना मिलते ही गंगोलीहाट थाना पुलिस और विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी; नहाने गए युवक की गौला नदी में डूबने से मौत

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी गंगोलीहाट भेजा गया है। पूर्व विधायक मीना गंगोला ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से भी प्रभावित परिवार की आर्थिक सहायता की मांग की है।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें