नैनीताल मामले में पुलिसकर्मी से मारपीट का Video वायरल, SSP ने कहा असामाजिक तत्वों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

Ad
ख़बर शेयर करें

नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में नैनीताल पुलिस ने पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता, धक्का मुक्की समेत गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने 30 अप्रैल की रात कोतवाली समेत अन्य वीडियो फुटेज के आधार पर लोगों की पहचान करनी शुरू कर दी है।

मामले के अनुसार, नैनीताल में धर्म विशेष के 73 वर्षीय बुजुर्ग ने नाबालिग हिन्दू किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद घटना से नाराज़ स्थानीय व हिंदूवादी संगठन के लोगों ने ने मल्लीताल कोतवाली का घेराव किया था। देर रात आक्रोषित भीड़ ने गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में दुकानों में तोड़फोड़ और मारपीट की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड(बड़ी खबर)हेमंत द्विवेदी बने बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ मन्दिर समिति" में अध्यक्ष दो उपाध्यक्ष भी नियुक्त

उसी दौरान पुलिसकर्मी द्वारा भीड़ नियंत्रण के दौरान तोड़फोड़ कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया गया, भीड़ ने इसका विरोध किया और पुलिसकर्मी के साथ कोतवाली में धक्का मुक्की की। उस दौरान बनाए गए कई वीडियो भी सोशियल मीडिया में वायरल हुए। अब नैनीताल पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए 30 अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है, साथ ही तोड़फोड़ वाले वीडियो को भी खंगाला जा रहा है और उपद्रवियों कि पहचान की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:युवती के साथ दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन करने का भी बनाया दबाव,

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि: कुछ प्रदर्शनकारी एक पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई कर रहे हैं। भीड़ ने पुलिसकर्मी का गिरेबान पकड़कर उसकी वर्दी फाड़ने की कोशिश की।

इस दौरान पुलिसकर्मी किसी तरह खुद को छुड़ाकर भीड़ से बाहर निकलने में सफल हुआ, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उसे फिर से खींचकर भीड़ में ले जाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे सुरक्षित निकाल लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:सरकारी जमीन पर बने अवैध मदरसे पर धामी सरकार का बुलडोजर ऐक्शन, भारी फोर्स के बीच हुआ… कांग्रेस विधायक को लौट पड़ा वापस-VIDEO

पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए और स्थिति पर काबू पाने की कोशिश की। वहीं अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस द्वारा इस घटना में शामिल सभी लोगों का चिन्हीकरण और पहचान की जा रही है।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें