उत्तराखंड:गुप्ता चाट भंडार निकला गुलफाम, मामला जानकार हो जाएंगे हैरान


गुप्ता चाट भंडार का बोर्ड लगाकर गुलफाम नाम का एक युवक चाय और अन्य सामान बेच रहा था। बताया गया कि युवक अपनी पहचान छुपाकर दुकान चला रहा था। इसकी सूचना पर लोगों ने हंगामा कर दिया। जिसके बाद गुलफाम मौके से फरार हो गया है। लेकिन, गुप्ता चाट भंडार के स्वामी अशोक गुप्ता को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन बॉर्डर पर यह मामला नारसन बॉर्डर पर स्थित गुप्ता चाट भंडार का है। जहां, गुप्ता चाट भंडार के बराबर में एक अन्य दुकान पर भी गुप्ता चाट भंडार का बोर्ड लगा था। इन दोनों दुकानों के स्वामी गुप्ता चाट भंडार के के दो भाई है। यहां पर कुछ ग्राहकों के द्वारा गुप्ता चाट भंडार का बोर्ड लगी हुई एक दुकान से कुछ सामान लिया गया। जिसके बाद सामान के पैसे देने के लिए बारकोड स्कैन किया गया तो गुलफाम का नाम सामने आया है।
मौके पर ग्राहकों ने हंगामा किया है। उनका कहना है कि पहचान छुपाकर उन्हें धोखा दिया गया है। वहीं, हंगामा बढ़ने पर गुलफाम तो मौके से फरार हो गया है। लेकिन, मामला गंभीर होता चला गया। लोगों की भीड़ जुट गई। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत करवाया। साथ ही गुप्ता चाट भंडार के स्वामी अशोक गुप्ता को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस प्रशासन ने दुकान को बंद कर दिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें