उत्तराखंड:10 सितंबर को धूमधाम से मनाई जाएगी भारत रत्न पं.गोविंद बल्लभ पंत की जयंती,कृषि मंत्री,और पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी कार्यक्रम में करेंगे प्रतिभा

हल्द्वानीः भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 138 वीं जयंती 10 सितंबर को उत्तराखंड सहित पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाएगी. जिसके लिए गोविंद बल्लभ पंत समिति के पदाधिकारियों ने सभी तैयारियां
शुरू कर दी है.भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत समारोह समिति के मुख्य संयोजक पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोपाल सिंह रावत ने बताया कि पंत जी की 138 वीं जयंती को पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाई जाएगी. साथ ही पूरे राज्य में जगह-जगह जयंती समारोह को मनाने के लिए समिति के पदाधिकारी अतिथियों को निमंत्रण दे रहे हैं.


10 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर समिति के पदाधिकारी पूरे प्रदेश में भ्रमण कर मुख्य अतिथियों को निमंत्रण के साथ-साथ कार्यक्रम के रूपरेखा तैयारी को लेकर बैठक कर रहे हैं.इस मौके पर भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती के संयोजक राजेश कुमार, सह संयोजक ललित भट्ट, एडवोकेट हरीश जोशी. शंकर पांडे सहित कई पदाधिकारी प्रदेश के भ्रमण पर है. साथी ही हल्द्वानी स्थित गोरापड़ाव कैंप कार्यालय में तैयारीयो को लेकर भी बैठक चल रही है जहां नगर क्षेत्र मे होने वाले तिकोनिया पंत पार्क में जयंती का आयोजन किया जाएगा जहां नगर हल्द्वानी नगर संयोजक रेनू जोशी को कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई है.
मुख्य संयोजक गोपाल सिंह रावत और संयोजक राजेश कुमार ने बताया कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी खटीमा में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय और रुद्रपुर स्थित भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे जिसके लिए तैयारी चल रही है. इसके अलावा जयंती के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ-साथ अन्य कैबिनेट मंत्री और गण्यमान लोगों को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है. के मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किए जाएंगे.
मुख्य संयोजक गोपाल सिंह रावत ने बताया कि पंतनगर, हल्द्वानी और नैनीताल में भव्य कार्यक्रम किया जाएगा.पंत जयंती के मौके पर प्रदेशभर में स्कूली बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता के अलावा लेखन प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. साथ ही समारोह में पंत जी के जीवन पर आधारित स्मारिकाओं का भी प्रचार प्रसार किया जाएगा.
समिति के पदाधिकारी तैयारी को लेकर अभी से जुट गए हैं.







अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें