Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जानिए कब पहुंच सकता है मानसून

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में बारिश जैसी स्थिति बनती नजर आ रही है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पिछले दिनों बारिश हुई। इसके बाद पहाड़ों पर मौसम सुहावना हो गया है. लोगों को गर्मी से अब राहत मिलने जा रही है प्री मानसून की बारिश होने के बाद अब अगले कुछ दिन तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने अगले सप्ताह प्रदेश के विभिन्न जिलों में 24 से 30 जून तक भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके चलते खासतौर पर चारधाम यात्रा पर निकले तीर्थयात्रियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

इसके साथ ही कुमाऊं मंडल के चार जिलों में तीन दिन का भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
24 जून से 26 जून तक और 29 जून को कुमाऊं मंडल के चार जिलों नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट किया गया है। इस दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में हल्का भूस्खलन और पत्थरों के गिरने की आशंका रहेगी।अगले सप्ताह 27, 28 और 30 जून को प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: खुद को बना लिया शराब की चलती फिरती दुकान, पुलिस भी हैरान, गजब का है शराब तस्कर वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान:देखे-VIDEO

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. IMD के अनुसार, दिल्ली-NCR सहित आस-पास के इलाकों में 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:चारा काटने की मशीन में दौड़ा करंट,महिला की मौत,पोल की करंट से गोवंश की मौत

मॉनसून की बात करें तो आजस 21 जून को महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, औडिशा के कुछ और भागों में मॉनसून आगे बढ़ा है. वहीं, दिल्ली-यूपी में अगले 3-4 दिन में दस्तक दे सकता है. प्री मॉनसून बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें