उत्तराखंड:बुज़ुर्ग पिता पर बेटे का ज़ुल्म,पेंशन के पैसे के लिए बेटा बना हैवान’ पीटने का वीडियो वायरल
बेहद हैरान और परेशान कर देने वाला मामला बागेश्वर जनपद से सामने आ रहा हैं. मामला जिले के सातचौरा गांव का है, जहां एक कलयुगी बेटे ने पेंशन के पैसे नहीं देने पर रिटायर्ड फौजी पिता को बेरहमी से पीट रहा. इसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञा लेते हुए बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है.
बेटा अपने बुजुर्ग पिता को बुरी तरह पीट रहा है लाचार पिता बेटे से न मारने की गुहार लगा रहा है, लेकिन बेटा रुका नहीं पिता गिड़गिड़ाता रहा और बेटा जुल्म करता रहा.
वायरल वीडियो में कलयुगी बेटा अपने 90 वर्षीय पिता से गाली गलौज कर रहा है और मारपीट करते हुए नजर आ रहा है. वह बुजुर्ग पिता को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. इस मामले में सैनिक संगठन ने सीओ बागेश्वर से कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद कांडा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांडा तहसील के सातचौरा गांव निवासी रिटायर्ड सैनिक के तीन बेटे हैं. बताया जा रहा है कि पूर्व सैनिक अपने पेंशन को बच्चों के हिस्से में बांट देता है लेकिन एक बेटा पैसे के लिए अक्सर मारपीट करता है।
बताया जा रहा की घटना का वीडियो वहीं किसी परिजन ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिसके बाद एकाएक यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और सैनिक संगठन ने रिटायर्ड सैनिक के साथ इस तरह का बर्ताव करने पर बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस क्षेत्रा अधिकारी अंकित कंडारी ने बताया कि फौजी पिता को बेरहमी से पीटने के आरोपी बेटे को पुलिस गिरफ्तार कर उसके खिलाफ करवाई की है.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें