उत्तराखंड:राज्य कर्मचारियों को सीएम धामी ने दिया दिवाली बोनस का तोहफा, जाने कितना मिलेगा बोनस
देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य कर्मचारियों को दिवाली बोनस का तोहफा दिया है। वित्त विभाग की फाइल को सीएम ने गुरुवार को मंजूर किया।
कुछ दिन पहले हुई कैबिनेट की बैठक में राज्य कर्मचारियों के दिवाली बोनस और चार प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) के दो अलग-अलग प्रस्तावों पर सहमति बनी थी. इसका निर्णय मुख्यमंत्री पर छोड़ा गया था.
अपर मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) राधा रतूड़ी ने कहा था कि बोनस और डीए का फैसला दिवाली से पहले हो जाएगा।
राज्य सरकार ने कर्मचारियों को सरकार ने दिवाली बोनस का तोहफा दिया है। सीएम धामी ने दिवाली बोनस की फाइल को मंजूर कर दिया है। तकरीबन डेढ़ लाख कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा। राज्य सरकार, सहायता प्राप्त शिक्षण और प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों और जिला पंचायत के समूह ग और घ के कर्मचारियों और समूह ख के 4800 ग्रेड पे तक के सभी नॉन गैजेटेड कर्मचारियों को तीस दिन का बोनस दिया जाएगा। ये अधिकतक सात हजार रुपए तक का है।
इसके साथ ही कैजुअल दैनिक भोगी कर्मचारियों के लिए तदर्थ बोनस के रूप में 1184 रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है।
सरकार के आंकड़ों के अनुसार सरकार पर इस बोनस के ऐलान के बाद 1 करोड़ 20 लाख रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें