उत्तराखंड:SSP ने अपराधियों के भाव गिराए, पुलिस ने बताई उनकी औकात, रखा पांच-पांच रुपये का इनाम, शहर में लगाए पोस्टर
इनामी बदमाशों का नाम सुनते ही लोगों में दहशत पैदा हो जाती है। लोग इनाम की रकम को देखकर ही बदमाशों का कद तोलते हैं. यानी कि जिस बदमाश पर जितना अधिक इनाम उस बदमाश का कद भी उतना ही बड़ा मना जाता है। लेकिन उत्तराखंड के यूएस नगर पुलिस ने ऐसे कुख्यातों की दहशत कम करने का नया तरीका निकाला है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा अपने बेहतर पुलिस कार्य प्रणाली के लिए जाने जाते हैं उन्होंने इस बार बदमाशों की उनकी औकात दिखाई है दिनेशपुर में फायरिंग कर अशांति फैलाने के आरोपियों पर पुलिस ने महज 5-5 रुपए का इनाम घोषित किया है। घोषित इनाम की इस राशि को सुनकर हर कोई हैरत में पड़ा हुआ है। वहीं दूसरी ओर पुलिस के मुताबिक अपराधियों की इतनी ही हैसियत है। जल्द तीनों आरोपियों के पोस्टर भी इनाम के साथ जिले भर में लगाने की पुलिस तैयारी कर रही है। पुलिस इस छोटे से इनाम के जरिए बदमाशों की औकात से जनता को रूबरू कराना चाहती है। इसीलिए बदमाशों पर महज पांच-पांच रुपये इनाम घोषित किया गया है।
अमूमन आपराधिक वारदातों में फरार रहने पर एसएसपी की ओर से अभियुक्त पर ढाई हजार रुपये से 25 हजार रुपये तक का इनाम रखा जाता है। कई बार इनामी घोषित होने के बाद बदमाश खुद को बड़ा अपराधी मानते हुए लोगों को डराने और रौब जमाने का कार्य करते रहे हैं। एसएसपी ने ऐसे अपराधियों को सबक देने लिए नया फार्मूला लागू किया है। अब ऐसे अपराधियों को समाज में उनकी हैसियत बताने के लिए मामूली इनाम रखा जाएगा।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कि बदमाशों के खिलाफ रखी जाने वाली हजारों के इनाम की धनराशि पर बदमाश गर्व महसूस करते हैं. लेकिन अब बदमाशों पर तुच्छ रुपए की धनराशि इनाम पर लगाई गई है. ताकि समाज को उनकी हैसियत बताई जा सके. ये वो लोग हैं जो आतदान अपराधी हैं.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें