उत्तराखंड :मुश्किल भरे हो सकते हैं अगले पांच दिन ,पहाड़ों पर सावधानी से करें यात्रा,मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट –


उत्तराखंड में बारिश एक बार फिर से मुश्किल बढ़ाने वाली है. शुक्रवार सुबह से उत्तराखंड में मौसम बदला है कुछ जगहों पर शुक्रवार को बारिश भी देखने को मिली हैं. बारिश के चलते तापमान में थोड़ी कमी भी आई है मौसम विभाग एक बार फिर से चेतावनी जारी की है मौसम विभाग ने अगले पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने दो मई को जहां नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है तो वहीं अन्य जिलों के लिए येलो चेतावनी जारी है. वहीं कल तीन मई को पूरे प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून से मिली जानकारी के अनुसार तीन, चार और पांच मई को प्रदेश के भारी बारिश होने के आसार है. इस तीन दिनों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लोगों को विशेष कर पहाड़ों पर आने जाने वाले लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है, खासकर चारधाम यात्रियों को.
मौसम की माने तो 6 मई को बारिश के थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. इसीलिए 6 मई के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. बता दें एक मई की शाम को भी सीमांत जिले पिथौरागढ़ के बेरीनाग क्षेत्र में ओलावृष्टि के साथ मूसलाधार बारिश भी हुई थी. बेरीनाग क्षेत्र के कई गांवों में तो भारी बारिश के बाद आपदा जैसे हालात बने गए थे. राहत की बात ये है कि एक मई रात को हुई बारिश में किसी भी तरह की जानमाल की नुकसान नहीं हुई है. हालांकि किसानों की खुशियों पर इस बारिश ने जरूर पानी फेर दिया. क्योंकि खेतों में तैयार खड़ी फसल बारिश और ओलावृष्टि में बर्बाद हो गई.




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें