उत्तराखंड:हाईवे पर पहुंचा हाथी, दहाड़ते ही मची अफरा-तफरी, रुक गया ट्रैफिक, देखे-VIDEO
उत्तराखंड में लगातार हाथियों की संख्या बढ़ रही है
देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास एक हाथी जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया। हाथी को देखते ही राहगीरों में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने ट्रैफिक भी रोक दिया। गनीमत रही कि हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और सड़क पार कर वापस जंगल में चला गया।
घटना बुधवार शाम करीब चार बजे लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास की है। टोल प्लाजा के पास हाथी कॉरिडोर रहा है। ऐसे में अक्सर हाथी टोल प्लाजा के पास आ जाता है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम करीब 4 बजे एक विशालकाय हाथी देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास आ गया. जिससे टोल प्लाजा के पास अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. क्योंकि, टोल प्लाजा पर कई गाड़ियां खड़ी हुई थी. ऐसे में अचानक जंगल से निकलकर एक हाथी गाड़ियों के बीच आने से लोग सहम गए.
गनीमत रही कि हाथी जिस वक्त हाईवे पर आया, उस वक्त उसके सामने कोई गाड़ी नजदीक नहीं आई. जबकि, गाड़ियों को देखकर हाथी गुस्से से चिंघाड़ता नजर आया. राहत की बात ये थी कि हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. कुछ देर घूमकर हाथी वापस जंगल की तरफ निकल गया. इस मार्ग पर पहले भी कई बार हाथी आ चुके हैं.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें