उत्तराखंड:नाबालिग ने अस्पताल के टॉयलेट में बच्ची को दिया जन्म, पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंची थी अस्पताल; जानें पूरा मामला

ख़बर शेयर करें

निजी संस्थान से जीएनएम का कोर्स रही एक नाबालिग किशोरी ने एक बच्ची को जन्म दिया है। मामला उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद से है नाबालिग पेट दर्द की शिकायत लेकर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंची थी, लेकिन यहां उसे अचानक प्रसव पीड़ा उठी और उसने एक बच्ची को जन्म दिया.

नाबालिग पेट दर्द की शिकायत लेकर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंची थी, लेकिन यहां उसे अचानक प्रसव पीड़ा उठी और उसने एक बच्ची को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा को महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: लापता युवती आसिफ के साथ वृंदावन से बरामद, चौंकाने वाली वाली घटना आई सामने

सोमवार रात जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सक तैनात थे. इस दौरान कुछ लोग एक बालिका को अस्पताल में लेकर आए. उन्होंने इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक को बालिका के पेट में दर्द होने की बात बताई. इस दौरान जब तक चिकित्सक बालिका को देखते, बालिका ने टॉयलेट जाने की बात कही और वहां चली गई. कुछ ही देर में टॉयलेट से शिशु के रोने की आवाज आने लगी. यह खबर पूरे अस्पताल में फैल गई. आनन-फानन में अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारी और चिकित्सक दौड़कर टॉयलेट में पहुंचे. वहां देखा तो उस नाबालिग बालिका ने एक स्वस्थ्य बालिका को जन्म दे रखा था. तुरंत नवजात बच्ची और नाबालिग को अस्पताल में ले जाकर उपचार किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पूर्व गृहमंत्री

किशोरी की उम्र आधार कार्ड के अनुसार महज 17 साल की है। उन्होंने बताया कि किशोरी और उसकी नवजात बच्ची को महिला अस्पताल में रखा गया है और दोनों की हालत ठीक है। उन्होंने बताया कि किशोरी के नाबालिग होने के कारण इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें