उत्तराखंड:शराब की एक बोतल की कीमत 14 हजार, पकड़ी 25 लाख की शराब, निकाय चुनाव में छलकनी थी जाम

ख़बर शेयर करें

नगर निकाय चुनाव को लेकर चैंकिंग कर रही पुलिस बड़ी कामयाबी मिली है देहरादून के राजपुर पुलिस ने विदेश से इंपोर्ट कर लाई गई महंगे ब्रांड की 16 पेटी शराब पकड़ी हैं। पेटियों की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है। यानी एक बोतल की कीमत लगभग 14 हजार रुपये है। पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि इन दिनों अवैध शराब, मादक पदार्थों की तस्करी, भंडारण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।

जगह- जगह सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इसबीच उन्हें सूचना मिली की राजपुर क्षेत्र के एक फ्लैट में शराब का अवैध रूप से भंडारण किया जा रहा है। सूचना पर थाना राजपुर पुलिस ने गुरुवार को क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में कैनाल रोड स्थित फ्लैट में छापा मारा। यहां 16 पेटियों में इम्पोर्टेड शराब की 181 बोतलें बरामद हुई। एसएसपी ने बताया कि इसमें कुछ शराब की बोतलें हरियाणा मार्का की भी हैं। पुलिस द्वारा फ्लैट में रहने वाले व्यक्ति के संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि शराब की तस्करी मसूरी में होने वाले विंटरलाइन कार्निवाल और नववर्ष के दौरान की जानी की आशंका है।


इसमें 181 शराब की बोतल थी। बरामद की गई इस शराब की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये है। वहीं इसमें कुछ बोतल हरियाणा मार्का की भी बरामद की गई है। पुलिस ने फ्लैट में रहने वाले व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में कुछ नाम भी प्रकाश में आए है। जिसकी जांच की जा रही है।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें