हल्द्वानी- नैनीताल में 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी उस्मान की पॉक्सो कोर्ट में जमानत याचिका की खारिज


हल्द्वानी: नैनीताल में 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी जेल में बंद 72 वर्षीय उस्मान की जमानत याचिका को पोक्सो कोर्ट हल्द्वानी ने खारिज कर दी है. उस्मान की याचिका खारिज होने के बाद उसकी मुश्किलें और बढ़ गई है.
गौरतलाब है की 30 अप्रैल को नैनीताल निवासी ठेकेदार उस्मान पर 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और इसका उत्पीड़न करने का मामला सामने आया जहां हिंदूवादी संगठनों के साथ-साथ पूरे नैनीताल में आक्रोश फैल गया जहां कई दिनों तक नैनीताल का माहौल खराब रहा. मामले गंभीरता को देखते हुए नैनीताल पुलिस आरोपी उस्मान को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की थी.
नैनीताल में 12 साल की बच्ची के साथ बुजुर्ग ठेकेदार ने जो कृत्य किया उससे नैनीताल शहर सुलग उठा था. नैनीताल में समुदाय विशेष के व्यक्ति द्वारा बच्ची से दुष्कर्म की बात जैसे ही फैली तो लोग रात के समय ही सड़कों पर उतर आये और जमकर हंगामा किया. रात से जो हंगामा शुरू हुआ तो आरोपी की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई के आश्वासन के बाद शांत हुआ लोगों ने विरोध प्रदर्शनों के जरिए आरोपी को मृत्युदंड देने की तक मांग उठाई है.




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें