हल्द्वानी में बिना रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर के अल्ट्रासाउंड का खेल, अल्ट्रासाउंड केंद्र सील
Screenshot
हल्द्वानी शहर स्थित एक जाने माने अल्ट्रासाउंड केंद्र में काफी दिनों से मिल रहे अनियमिताओं की शिकायत के बाद जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को पीसीपीएनडीटी(Pre-Conception and Pre-Natal Diagnostic Techniques) अधिनियम के अंतर्गत हल्द्वानी क्षेत्र के दो जांच केन्द्रों पर छापामारी की जहां हीरानगर स्थित एक प्रतिष्ठित अल्ट्रासाउंड केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण दल में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वेता भंडारी, ललित ढोंडियाल एवं जगदीश चन्द्र शामिल रहे।सत्यम डायग्नोस्टिक सेंटर हीरानगर के निरीक्षण के दौरान गंभीर अनियमितताएं सामने आईं।
जांच के समय अल्ट्रासाउंड केंद्र में रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर मौजूद नहीं थे।जबकि अल्ट्रासाउंड के लिए 26 मरीजों की पर्चियां काटी गई थीं। उपस्थित स्टाफ इस पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। एएनसी रजिस्टर एवं फॉर्म ‘एफ’ पर रेडियोलॉजिस्ट के हस्ताक्षर नहीं पाए गए। सीसीटीवी फुटेज मांगे जाने पर स्टाफ ने बताया कि कैमरा खराब है।इन अनियमितताओं को देखते हुए निरीक्षण टीम ने केंद्र संचालकों को फटकार लगाई और चेतावनी दी। समिति ने केंद्र के अल्ट्रासाउंड कक्ष को अग्रिम आदेशों तक सील कर बंद कर दिया और चाबी मौके पर ही जब्त कर ली। साथ ही केंद्र को तीन दिवस के भीतर अपना स्पष्टिकरण प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए।वही लेब मुखानी के दस्तावेज़ एवं व्यवस्थाएं परीक्षण के दौरान संतोषजनक पाए गए।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



हल्द्वानी में बिना रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर के अल्ट्रासाउंड का खेल, अल्ट्रासाउंड केंद्र सील
हल्द्वानी:संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हुआ पोस्टमार्टम
उत्तराखंड;जानिए कौन है फेमस यूट्यूबर Sourav Joshi की दुल्हनिया अवंतिका भट्ट, जाने कब है शादी.
हल्द्वानी कुमाऊं कमिश्नर के जनसुनवाई में महिला पहुंची आटा लेकर , जाने फिर क्या हुआ
हल्द्वानी: खड़े कैंटर से टकराई बाइक, युवक की मौत एक की हालत नाजुक